भारत बनाम श्रीलंका के बीच तीन मैचों की T20 सीरीज का कल तीसरा T20 मैच राजकोट में खेला गया। इस अंतिम और निर्णायक मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस को जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया। भारतीय टीम ने पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 229 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा कर दिया । इतने बड़े लक्ष्य की सबसे बड़ी वजह सूर्यकुमार यादव की तूफानी पारी जिन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में एक शतक जड़ दिया। जवाब में श्रीलंकन टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए केवल 137 रन ही बना पाई और 91 रनों से बड़ी हार झेलनी पड़ी।
भारतीय टीम ने रखा था 229 रनों का विशाल लक्ष्य
तीसरे T20 मैच में भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया था जिसके बाद भारतीय टीम की शुरुआत इस बार भी काफी धीमी रही। भारतीय टीम के ओपनर ईशान किशन जल्द ही पवेलियन की ओर चल पड़े थे। ईशान किशन में मात्र 1 रन बनाया था। इसके बाद शुभ्मन गिल और राहुल त्रिपाठी ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया। भारतीय टीम के ओपनिंग बल्लेबाज शुभ्मन गिल ने 46 रनों की बेहतरीन पारी खेली। लेकिन इस मैच में सबसे बड़े स्टार रहे सूर्यकुमार यादव ने शतक जड़कर दिखाया।
श्रीलंकन टीम मात्र 137 रनों पर सिमट गई
भारतीय टीम के 229 रनों का विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका टीम केवल 137 रन पर ही ऑल आउट हो गई। श्रीलंका टीम की शुरुआत बेहद खराब हुई थी। श्रीलंका के ओपनर बल्लेबाज पाथुम निसंका ने केवल 15 रन बनाकर पवेलियन का रास्ता पकड़ लिए । इसके बाद श्रीलंका टीम में वापसी करते हुए अविष्का फर्नांडो ने मात्र 1 रन बनाकर ही हार्दिक पांड्या ने इनको चलता किया। श्रीलंका टीम की तरफ से किसी भी बल्लेबाज ने 30 का भी आंकड़ा नहीं पार कर पाया।
भारतीय टीम की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज अर्शदीप सिंह रहे इन्होंने 2.4 ओवर की गेंदबाजी करी जिनमें मात्र 20 रन देकर 3 अहम बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके अलावा हार्दिक पांड्या उमरान मलिक और युजवेंद्र चहल ने दो-दो विकेट हासिल किए।
हार्दिक पांड्या की मास्टरमाइंड से जीती भारतीय टीम
इस मैच में हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया था जो इस मैच में सबसे जटिल और निर्णायक फैसला साबित हुआ। टॉस होने के बाद श्रीलंका के कप्तान ने भी कहा था हम भी टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे। इसके बाद भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने उन खिलाड़ियों को वापस टीम में रखा जिन खिलाड़ियों के बदौलत आज भारतीय टीम को इस मैच में बड़ी जीत मिली है।
हम आपको बता दें कि फैंस का मानना था कि शुभ्मन गिल को हटाकर ऋतुराज गायकवाड को खेलने का मौका दिया जाए और वही राहुल त्रिपाठी और अर्शदीप सिंह को भी टीम से बाहर करने की लोगों ने मांग की थी। लेकिन इस मैच को जीतने में सूर्यकुमार यादव के अलावा इन तीन खिलाड़ियों का भी महत्वपूर्ण योगदान था।