IND vs SL : भारत और श्रीलंका सीरीज के बीच, चारों तरफ छाया मातम, इस दिग्गज खिलाड़ी का हुआ निधन

ind team

इन दिनों भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है जिसका पहला मुकाबला समाप्त हुआ। पहले मुकाबले में भारतीय टीम 67 रन से जीतने में सफल रही। वही आपको बता दें दूसरे मुकाबले से पहले क्रिकेट के जगत में सन्नाटा छा बैठा है। एक दिग्गज खिलाड़ी अचानक इस दुनिया से हमेशा के लिए अलविदा कह चुका हैं। जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह खिलाड़ी न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की तरफ से खेलता था।

इस खिलाड़ी की हुई मृत्यु

न्यूजीलैंड टीम के पूर्व क्रिकेटर ब्रूस मरे का 82 वर्ष के उम्र में निधन हो गया है। यह न्यूज़ीलैंड टीम के सलामी बल्लेबाज थे। इन्होंने अब तक अपने टीम के लिए कई मैच विनिंग पारी भी खेले थे। इन्होंने सर्वप्रथम फरवरी के महीने 1968 में क्रिकेट के लिए डेब्यू किए थे।

इन्होंने न्यूजीलैंड के लिए 13 मैचों में 23.92 की औसत से 598 रन बनाए, जिसमें पांच अर्धशतक शामिल थे। ब्रूस मरे का बेस्ट स्कोर 90 रहा था, जो उन्होंने 1969 में लाहौर में बनाया था।

शानदार है इनका घरेलू करियर

इसी के साथ आपको बता दें इन्होंने अपने 82 साल के कैरियर में 102 फर्स्ट क्लास के मैचों में भाग लिए थे। जिनमें से अधिकांश घरेलू क्रिकेट में वेलिंगटन के लिए आए और 35.55 के औसत से 6257 रन बनाए, 6257 रनों में उन्होंने छह शतक भी जड़े थे।

न्यूजीलैंड क्रिकेट ने दी जानकारी

न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) ने अपने पुरुष और महिला टीम के ट्विटर अकाउंट के माध्यम से कहा, ‘हमें पूर्व टेस्ट बल्लेबाज और 82 वर्ष की उम्र में ब्रूस मरे के निधन पर गहरा दुख हुआ है। ‘बैग्स’ (जैसा कि उन्हें जाना जाता था) ने 1968 और 71 के बीच 23.92 की औसत से 13 टेस्ट खेले। वह न्यूजीलैंड की अमेलिया और जेस केर के दादा थे। हमारी संवेदना उनके परिवार और दोस्तों के साथ हैं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top