कौन कहता है भारत की कमजोर है गेंदबाजी, 10 रन देकर लिए सात विकेट, टुटा 15 साल का रिकॉर्ड

ind vs sa

केरल के तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफिल्ड इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आज भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 के पहले 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया‌। जहां भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया‌। साउथ अफ्रीका टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में केवल 106 रन बना पाई। कल के मैच में टीम इंडिया के गेंदबाज शानदार प्रदर्शन करते हुए दिखाई देते हैं जिसमें अर्शदीप सिह, दीपक चाहर, हर्षल पटेल और अक्षर पटेल सम्मिलित है।

टॉस हारने के बाद साउथ अफ्रीका टीम के ओपनर बल्लेबाज मैदान पर उतरते हैं। इसी दौरान साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करा लिया है। दरअसल, आज भारत के खिलाफ साउथ अफ्रीका की आधी टीम सिर्फ 9 रन पर पवेलियन लौट गई थी। यह साउथ अफ्रीका का टी20 में 5 विकेट पर सबसे कम स्कोर है।

9 रनों पर आधे स्क्वाड लौटे पवेलियन

टॉस हारने के बाद अफ्रीका के बल्लेबाज मैदान पर उतरते हैं। इनकी बल्लेबाजी बेहद खराब साबित होती हैं। टीम ने 1 रन के स्कोर पर 2 विकेट गंवा बैठे थे। वही 9 रन तक पहुंचने में आधी टीम का सूपड़ा साफ हो जाता है। भारतीय टीम के गेंदबाज दीपक चाहर ने 2 विकेट अपने नाम किए। वही अर्शदीप सिंह ने तीन विकेट अपने खाते में जोड़ें।

यहां नीचे आप देख सकते हैं कि किस प्रकार साउथ अफ्रीका अपने 5 विकेट को इतने कम रनों पर गवाएं हैं।

5 विकेट खोकर साउथ अफ्रीका का सबसे कम स्कोर
5/9 बनाम भारत – 2022
5/10 बनाम वेस्टइंडीज – 2007
5/31 बनाम भारत – 2007
5/44 बनाम ऑस्ट्रेलिया – 2020
5/46 बनाम पाकिस्तान – 2021

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top