ऑस्ट्रेलिया हारी, साउथ अफ्रीका की बारी, पहले ही मैच में बदल जाएगी पूरी टीम, देखे प्लेइंग 11, पिच रिपोर्ट

ind vs sa

ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध खेली गई घरेलू सीरीज में टी20 सीरीज़ को टीम इंडिया ने 2-1 से जीत लिया है. भारतीय टीम कल से यानि बुधवार से साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 टी20 मैचों की घरेलू सीरीज़ खेलेगी. त्रिवेंद्रमपुरम में सीरीज़ की शुरुआत 28 सितंबर से आरम्भ होगी. वहीं, अंतिम मैच 4 अक्टूबर इंदौर में खेला जाएगा.टी20 सीरीज़ का पहला मैच 28 सितंबर को त्रिवेंद्रम में खेला जाएगा. वहीं, दूसरा मैच 2 अक्टूबर गुवाहटी में खेला जाएगा और टी20 सीरीज़ का तीसरा और आखिरी मैच 4 अक्टूबर को इंदौर में खेला जाएगा.इसके बाद तीन एकदिवसिय मैचों की सीरीज़ 6 अक्टूबर से शुरु होगी. पहला मैच 6 अक्टूबर को रांची में खेला जाएगा. वहीं, दूसरा मैच 9 अक्टूबर को लखनऊ और एकदिवसिय सीरीज़ का तीसरा और आखिरी मैच 11 अक्टूबर को दिल्ली में खेला जाएगा.

स्टार स्पोर्ट्स पर देख सकेंगे सारे मैच क्रिकेट फैन्स

भारत बनाम साउथ अफ्रीक सीरीज को टीवी पर सीधा प्रसारण देखने के लिए स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क का चैनेल सबस्क्राइब होगा. वहीं, सभी मैचो की लाव स्ट्रीमिंग डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर की जाएगी. सभी टी20 मैचों की शुरुआत भी भारतीय समयनुसार शाम 7 बजे से होगी. मैच के लिए टॉस 6.30 बजे फेंका जाएगा.

आइये एक नजर डालते है दक्षिण अफ्रीका का इंडिया दौरे पर कार्यक्रम

भारत बनाम साउथ अफ्रीका:
पहला टी20- 28 सितंबर (तिरुवनंतपुरम)
दूसरा टी20- 2 अक्टूबर (गुवाहाटी)
तीसरा टी20- 4 अक्टूबर (इंदौर)
पहला वनडे- 6 अक्टूबर (लखनऊ)
दूसरा वनडे- 9 अक्टूबर (रांची)
तीसरा वनडे- 11 अक्टूबर (दिल्ली)

टी20 के लिए भारतीय स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मो. शमी, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह.

टी20 के लिए साउथ अफ्रीका का स्क्वाड–

तेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नार्किया, वेन पर्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, रिले रोसौ, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, ब्योर्न फोर्टुइन, मार्को यानसेन और एंडिले फेहलुकवेओ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top