हाल ही में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को टेस्ट सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप किया। लेकिन आपको बता दें हम भारत और पाकिस्तान के बीच लगभग 15 साल से कोई भी टेस्ट मुकाबला नहीं हुआ है हालांकि यह दोनों टीमें आईसीसी के द्वारा कराएगा टूर्नामेंट के मध्य नजर आती हैं।
लेकिन अब दोनों देशों के बीच टेस्ट मुकाबले के आयोजन से संबंधित खबरें सामने आ रही हैं। अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो भारत और पाकिस्तान की टीमें एक बार भी टेस्ट मुकाबले के लिए मैदान पर होंगी। गौर करने वाली बात यह है कि भारत और पाकिस्तान के बीच टेस्ट मैच आयोजित करवाने के लिए एक दूसरे देश ने पहल की है।
जानिए किस देश ने की है, मेजबानी की पेशकश
(ESPN Cricinfo) की एक रिपोर्ट की माने तो, मेलबर्न क्रिकेट क्लब यानी कि एमसीसी और विक्टोरियन सरकार ने टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले टेस्ट मुकाबले की मेजबानी के बारे में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से अनौपचारिक बात की है।
आपको बताते चलें कि भारत-पाकिस्तान के बीच आईसीसी t20 वर्ल्ड कप 2022 के एक मुकाबले की बड़ी सफलता के बाद इस बारे में निर्णय किया गया है। स्टुअर्ट फॉक्स ने खुलासा किया कि क्लब और साथ में विक्टोरिया सरकार ने तटस्थ स्थान पर टेस्ट मुकाबले की मेजबानी के बारे में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से बात की थी।
2012 में खेली गई थी आखिरी बाईलेटरल सीरीज
भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते दोनों देशों के बीच क्रिकेटिंग रिश्ते पहले जितने शानदार नहीं है। दोनों देशों के बीच आखरी बार बायलेटरल सीरीज का आयोजन साल 2012 में किया गया था।
उस दौरान दोनों देशों के बीच तीन टी-20 और तीन वनडे मुकाबलों की दो अलग-अलग सीरीज खेली गई थी। भारत और पाकिस्तान के बीच वर्तमान समय में केवल आईसीसी के टूर्नामेंट में मुकाबले खेले जाते हैं।
क्या आप चाहते हैं भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाए। कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।