भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आज आखिरी मुकाबला इंदौर में खेला जा रहा है। इस मैच में न्यूजीलैंड की टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। वही इस मैच मैं भारतीय टीम में दो बदलाव भी देखने को मिले हैं। और एक बदलाव न्यूजीलैंड की टीम ने भी किया है।
भारतीय टीम मै मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी को आराम दिया गया है। इन खिलाड़ियों की जगह पर यूज़वेंद्र चहल और ऊमरान मलिक को खेलने का मौका मिला है।
वही पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने तूफानी अंदाज में शुरुआत की। कप्तान रोहित शर्मा और शुभम गिल ने खतरनाक तरीके से बल्लेबाजी करते हुए 100 रन से भी अधिक की साझेदारी कर ली है।
भारतीय टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज कर रहे है खतरनाक बल्लेबाजी
टॉस हार के भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने अपने बल्ले का दम दिखाते हुए दोनों बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़ दिया है। शुभ्मन गिल ने 39 गेंदों में 54 रन की पारी खेल रहे हैं। जिस दौरान इन्होंने अभी तक 8 चौका और 2 छक्का भी लगाया है। इसके अलावा कप्तान रोहित शर्मा खतरनाक तरीके से बल्लेबाजी करते हुए 50 गेंदों में 71 रन बनाकर खेल रहे हैं। जिस दौरान रोहित शर्मा ने 7 चौके और 5 छक्का भी लगाया है। भारतीय टीम का स्कोर 15 ओवर में 128 रन पर बिना किसी नुकसान पर खेल रही है।
— realroshanmishra (@realroshanmish1) January 24, 2023
भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन
कप्तान रोहित शर्मा ,शुभ्मन गिल ,विराट कोहली ,ईशान किशन विकेटकीपर , सूर्यकुमार यादव , हार्दिक पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर , शार्दुल ठाकुर , कुलदीप यादव, यूज़वेंद्र चहल , उमरान मलिक।
न्यूजीलैंड टीम की प्लेइंग इलेवन
फिन एलेन, डेवोन कन्वे, हेनरी निकोल्स , डैरेल मिचेल, टॉम लैथम (कप्तान और विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल , मिचेल सैंटनर , लौकी फर्गुसन, जैकब डफी और ब्लेयर टिकनेर।