IND vs NZ: 3-0 से सीरीज जीतने के बाद भारतीय टीम को एक साथ हुए तीन बड़े फायदे, ऐसा करने वाला विश्व का पहला देश बना भारत

icc odi ranking

जैसा कि दोस्तों हाल ही में भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला का आखिरी मुकाबला इंदौर के होल्कर मैदान पर खेला गया। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड के कप्तान टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला करते हैं।

ऐसे में भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता प्राप्त हुआ‌। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने अपने स्कोरबोर्ड पर 385 रनों का विशाल स्कोर लगाया। जवाब में न्यूजीलैंड टीम सिर्फ 295 रन बना सकी और इस मुकाबले को 90 रनों से हार जाती है।

उच्च शिखर पर पहुंची टीम इंडिया

भारत और न्यूजीलैंड सीरीज के पहले न्यूजीलैंड टीम सबसे टॉप पर बनी हुई थी। लेकिन जब भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 3-0 से क्लीनस्वीप किया तो, न्यूजीलैंड चार नंबर पर आ गई है। वहीं टीम इंडिया टॉप पर पहुंच गई है।

रोहित और गिल का तूफानी साझेदारी

जैसा कि दोस्तों टॉस हारने के बाद भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करती है। टीम इंडिया की तरफ से ओपनिंग बल्लेबाजी के लिए रोहित शर्मा और शुभ्मन गिल मैदान पर उतरते हैं। इस दौरान इन दोनों बल्लेबाजों के बीच 212 रनों की बेमिसाल साझेदारी होती हैं। इस साझेदारी के बाद अब न्यूजीलैंड के खिलाफ रोहित और गिल सबसे ज्यादा साझेदारी करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

इस मुकाबले में रोहित शर्मा 85 गेंदों का सामना करते हुए 101 रनों की बेमिसाल पारी खेलते हैं। इस दौरान इन्होंने 9 चौके तथा 6 छक्के जड़े। वहीं इस दौरान इनके स्ट्राइक रेट 118+ की रही।

वहीं दूसरी तरफ शुभ्मन गिल 78 गेंदों का सामना करते हुए 112 रनों की बेमिसाल पारी खेलते हैं। इस पारी में उन्होंने 13 चौके तथा 5 गगनचुंबी छक्के लगाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top