जैसा कि दोस्तों भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेली गई। इस सीरीज में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 3-0 से मात दिया। इसी के साथ आपको बता दें इस सीरीज का आखिरी मुकाबला इंदौर के होल्कर मैदान पर खेला गया।
सर्वप्रथम न्यूजीलैंड के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय किया। ऐसे में भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता प्राप्त हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 385 रनों का विशाल स्कोर न्यूजीलैंड के सामने खड़ा किया। इसी के साथ आपको बता देंगे इस मुकाबले में भारतीय टीम की तरफ से शुभ्मन गिल और रोहित शर्मा शानदार शतकीय पारी खेलने में सफल होते हैं। वही हार्दिक पांड्या 54 रनों की बेमिसाल पारी खेलते हैं।
गिल को मिला प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवार्ड
वनडे सीरीज खत्म होने के बाद पोस्ट सेरेमनी के दौरान शुभमन गिल कोई यह पुरस्कार दिया गया, इसी के साथ उन्होंने इस पर अपनी बड़ी प्रतिक्रिया को भी दर्ज कराया है, उन्होंने कहा है कि
“अच्छा लगता है जब आपके पास मुकाबले खेलने का मौका होता है और आप अच्छा प्रदर्शन करते हैं। यह मेरे लिए बहुत ही संतोषजनक है। मुझे नहीं लगता कि दोहरे शतक के बाद मैंने अपने अप्रोच में अधिक बदलाव नहीं किया है।
मैं ख़ुद को अभिव्यक्त करना और अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में बदलना चाहता हूं। मैं परिस्थितियों के अनुसार खेलने की कोशिश करता हूं। हमारे गेंदबाज़ों ने अच्छा काम किया और इस विकेट पर वास्तव में अच्छी गेंदबाज़ी की क्योंकि एक समय ऐसा लग रहा था कि यह मैच किसी भी तरफ़ जा सकता है।”
रोहित शर्मा संग शुभ्मन गिल की तूफानी पारी
टॉस हारने के बाद भारतीय टीम की तरफ से टीम के कप्तान रोहित शर्मा और शुभ्मन गिल बल्लेबाजी के लिए आते हैं। इस दौरान रोहित शर्मा 85 गेंदों का सामना करते हुए 101 रनों की बेमिसाल पारी खेलते हैं। इस पारी में उन्होंने 9 चौके तथा 6 छक्के जड़े। वहीं इस दौरान इनके स्ट्राइक रेट 118+ की रही।
वहीं दूसरी तरफ शुभ्मन गिल 78 गेंदों का सामना करते हुए 112 रनों की बेमिसाल पारी खेलते हैं। इस पारी में उन्होंने 13 चौके तथा 5 गगनचुंबी छक्के लगाते हैं।