IND vs NZ : तीसरे मुकाबले में रोहित शर्मा संग यह सुपर स्टार खिलाड़ी रहेगा प्लेइंग इलेवन से बाहर, जानिए नया प्लेइंग XI

ind vs nz

जैसा कि दोस्तों इन दिनों भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेली जा रही है। इन दोनों टीमों के बीच दो मुकाबले समाप्त हुए जिसमें टीम इंडिया दोनों ही मुकाबले को जीता। इसी के साथ इस सीरीज में टीम इंडिया 2-0 से बढ़त हैं। वही आपको बता दें इस सीरीज का आखिरी मुकाबला 24 जनवरी इंदौर में खेला जाएगा।

मैच से पहले कुछ क्रिकेट एक्सपर्टो का मानना है कि तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम के स्क्वाड में बड़े बदलाव हो सकते हैं। अंदेशा है टीम के सबसे बड़े दो खिलाड़ी वनडे सीरीज के अंतिम मैच में खुद को आराम दे सकते हैं।

विराट कोहली रोहित शर्मा नहीं होंगे टीम का हिस्सा

तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली बाहर रह सकते हैं क्योंकि जैसा कि आपको पता होगा 9 फरवरी से भारतीय टीम को चार मैचों के बॉर्डर गावस्कर सीरीज खेलनी है।

इसी सीरीज से यह फैसला होगा कि भारत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचेगा या नही। पूर्व खिलाडियों ने तो विराट और रोहित को रणजी ट्राॅफी में खेलने को तक कहा दिया है।

तुम दोनों रणजी खेलो : वसीम जाफर

टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने भारत के प्रमुख बल्लेबाजों को रणजी खेलने का सुझाव दिया है। वह कहते हैं कि,

‘मुझे लगता है कि यह (रणजी ट्रॉफी के अगले दौर में खेलना) बहुत मायने रखेगा। अगर वे रणजी खेल में शायद एक मैच की दो पारियां खेलते हैं- तो निश्चित रूप से मदद मिलेगी। कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कितने अनुभवी हैं, आपको निश्चित रूप से रेड बॉल क्रिकेट में समय देने की आवश्यकता है। जब आप पहला टेस्ट खेलते हैं तो आप किसी दबाव में नहीं होना चाहते हैं।’

हार्दिक पांड्या करेंगे कप्तानी

अगर वसीम जाफर का यह बयान सत्य होता है तो टीम इंडिया की कप्तानी हार्दिक पांड्या करते हुए नजर आएंगे। हार्दिक पंड्या को टी-20 सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ भी कप्तानी करनी है। दूसरी तरस बीसीसीआई भी कही न कही हार्दिक पंड्या में देश का अगला कप्तान देख रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top