लाइव मैच में चला तानाशाही, पहले लड़े बाद में मिले गले दिल जीत लिया वीडियो

https://twitter.com/binu02476472/status/1616721372448952321?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1616721372448952321%7Ctwgr%5E77591380dc9d6e296b321cbac8c07e982d64cd8c%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fcriclord.com%2Findex.php%2F2023%2F01%2F22%2Fthis-veteran-player-of-the-indian-team-forgot-his-enmity-and-became-good-friends-again%2F

जैसा कि दोस्तों आपको पता होगा इन दिनों भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेली जा रही हैं। जिसका पहला मुकाबला 18 जनवरी को हैदराबाद में खेला गया। जिसमें टीम इंडिया 12 रनों से जीतने में सफल रही।

इसी के साथ आपको बता दें वही दूसरा मुकाबला 21 जनवरी को रायपुर के मैदान में खेला गया। इस मुकाबले में भी टीम इंडिया 8 विकेट से जीती। इसी जीत के साथ वर्तमान समय में भारतीय टीम 2-0 से बढ़त है।

जैसा कि भारतीय टीम के गेंदबाज दूसरे मुकाबले में शानदार गेंदबाजी का परिचय देते हैं। जिसके चलते विरोधी टीम न्यूजीलैंड सिर्फ़ 108 रनों पर ऑल आउट हो जाती है। इस मुकाबले में हार्दिक पांड्या को 2 विकेट प्राप्त होते हैं।

इन दोनों खिलाड़ियों के बीच थी दुश्मनी

जैसा कि आपको बता दे पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर अफवाह थी कि, भारतीय टीम के सुपर स्टार खिलाड़ी विराट कोहली और हार्दिक पांड्या के बीच कुछ ठीक नहीं है। लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे मैच में ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने अपने पहले ही ओवर में न्यूजीलैंड को अपना बल्लेबाज ड्वेन कान्वे को एक शानदार कैच के जरिए काट एंड बोल्ड किया।

जिसके बाद विराट कोहली हार्दिक पांड्या के पास आते हैं और विकेट लेने का जश्न मनाने लगते हैं। इससे यह पता चलता है कि इन दोनों के बीच सब कुछ ठीक है।

इस प्रकार बिता दूसरा मुकाबला

 

 

दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला करते हैं। ऐसे में न्यूजीलैंड टीम बल्लेबाजी के लिए आती हैं। न्यूजीलैंड टीम की शुरुआती बल्लेबाजी बेहद खराब साबित हुए इन्होंने 15 रनों के लक्ष्य पर अपने 5 विकेट गवां बैठे थे। विकेट का सिलसिला जारी रहा और टीम ने 108 रनों पर अपने सारे विकेट गवा बैठे।

न्यूजीलैंड टीम द्वारा बनाए गए लक्ष्य को भारतीय टीम आसानी से प्राप्त कर लेते हैं। आपको बता दें इस मुकाबले में रोहित शर्मा शानदार 51 रनों की पारी खेलते हैं वही शुभ्मन गिल नाबाद 40 रनों की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top