इतना सस्ता होता है विकेट, इंडिया के जीत के बाद भी इस खिलाड़ी पर भड़के फैंस

ind vs ned

T20 world cup 2022: टीम इंडिया ने गुरुवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के मुकाबले के अंदर 56 रनों से धमाकेदार जीत हासिल करते हुए अपने सेमीफाइनल के रास्ते को और आसान और मजबूत बना दिया। गेम के स्टार्टिंग में ही केएल राहुल को बहुत बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ा। KL Rahul: राहुल को बेवजह पवेलियन की तरह मुंह फेर कर लौटना पड़ा। हालांकि उनके पास DRS लेने का अभी पूरा मौका था, लेकिन उन्होंने DRS लेने की जगह अपने विकेट को तोहफे के रुप में नीदरलैंड को दे दिया।

विकेट को गिफ्ट में देकर लौट गए पवेलियन

मैच के दौरान नीदरलैंड के खिलाफ राहुल के पास बड़ी पारी खेलने का पूरा मौका था अगर वह डीआरएस ले लेते, लेकिन उन्होंने अपने फैसले को सुनकर इस मौके को गंवा दिया। उन्होंने केवल 9 रन बनाया और पवेलियन की तरफ निकल पड़े। दरअसल, टीम इंडिया के पानी के अंदर तीसरे ओवर में नीदरलैंड की तरफ से गेंदबाजी करते हुए हैं पॉल वेन मिकरेन की चौथी गेंद राहुल के पैड पर लगी, जिसके कारण मैदानी अंपायर ने राहुल को एलबीडब्ल्यू के द्वारा आउट किया।

तोहफे मैं विकेट

केएल राहुल ने अपने आउट होने के बाद डीआरएस का इस्तेमाल ना करते हुए पवेलियन लौट गए। टीवी के द्वारा हमें पता चला कि राहुल आउट नहीं थे। गेंद स्टंप के साइड से जा गुजरी। अगर उस समय राहुल ने डीआरएस का इस्तेमाल किया होता तो वह 1 लंबी पारी खेल सकते थे। उनकी यह फैसला उनके ऊपर भारी पड़ गई इसका कारण उन्होंने केवल 9 रन बनाकर पवेलियन लौटने का फैसला किया। पाकिस्तान के खिलाफ भी केएल राहुल ने केवल 4 ही रन को अंजाम दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top