कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के पहले सेमीफाइनल मे भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारतीय महिला टीम और इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच सेमीफाइनल की भिड़ंत जारी है । भारतीय महिला टीम और इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम दोनों ही टीमें राष्ट्रमंडल खेलों में शानदार प्रदर्शन करने के बाद यहां तक पहुंची हैं। पहले सेमीफाइनल का ये बड़ा मुकाबला बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर खेला जा रहा है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में खेले जा रहे कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
इंग्लैंड की टीम 22 मे से 17 बार भारत को पटखनी दे चुकी है
आज के मैच से पहले भारत और इंग्लैंड दोनों ने अब तक 22 मैच खेले हैं। जिसमें इस समय मेजबान इंग्लैंड की टीम ने 17 मैच जीते हैं। मेजबान इंग्लैंड का भारत के खिलाफ एक बेहतर बेहतर प्रदर्शन रहा है। 2017 में वनडे विश्व कप के फाइनल मुकाबले में भी भारत को इंग्लैंड के खिलाफ साल हार का सामना करना पड़ा था।भारत और इंग्लैंड के बीच यह मैच दर्शक Sony Ten 2 और Sony Liv पर भी देख सकते है।
टीमें इस प्रकार हैं
भारत महिला (प्लेइंग इलेवन): स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), तानिया भाटिया (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, स्नेह राणा, मेघना सिंह, रेणुका सिंह
इंग्लैंड महिला (प्लेइंग इलेवन): डेनिएल व्याट, सोफिया डंकले, नताली साइवर (कप्तान), एमी जोन्स (विकेटकीपर), मैया बाउचियर, एलिस कैप्सी, कैथरीन ब्रंट, सोफी एक्लेस्टोन, फ्रेया केम्प, इस्सी वोंग, सारा ग्लेन