कोहली, पंत, बुमराह कि वापसी से इन 5 खिलाडियों को लगा झटका, जबरदस्त फॉर्म के बावजूद भी जाना होगा बाहर

hudda surya

रोहित शर्मा की कप्तानी मे टीम इंडिया लगातार 13 मैच जीतकर अजेय है।hudda । अफगानिस्तान के असगर अफगान ने इसके पहले अ लगातार 12 मैच जीते हैं। टेस्ट मैच खत्म होते ही टीम इंडिया की टीम ने इंग्लंड को परास्त कर दियाइंग्लंड का टी20 में भारत के विरुद्ध खिलाफ एक अच्छा रिकॉर्ड नहीं है।अब तक के 3 मैचो में से 2 बार भारत ने बाजी मारी है। 2007 वर्ल्ड कप मे , युवराज के 6 छक्को वाला मैच इंग्लैंड के खिलाफ कौन भूल सकता है भला। वो मैच भारत जीत गई थी। इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 के मुख्य कोच थे वीवीएस लक्ष्मण। अब बाकी 2 और 3 T20 के लिए हेड कोच की पोझिशन राहुल द्रविड़ के कंधो पर आ गई है। सीनियर प्लेयर्स के दुबारा टीम मे आने से टीम मे परिवर्तन की गुजाईंश की संभावना बना रहेगा

rohit break kohli record

प्लेइंग XI पर एक बार नज़र डाल लेते हैं। बैटिंग को ओपन करने के लिए हमेशा की तरह नजर आ सकती है ईशान किशन और रोहित शर्मा विराट किंग कोहली आज के मैच मे वापसी करने वाले है। वन डाउन पर खेलने की पोजीशन मे रहेंगे विराट कोहली। किंग कोहली के बाद नंबर 4 पर खेलने के लिए टीम इंडिया में दावेदारों की कमी नहीं है। एक है वर्तमान नंबर 4 सूर्यकुमार और उनके दीपक हुड्डा जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं। टीम प्रबंधन एक नई दुविधा में फस सकती है। क्यूंकी हर एक बल्लेबाज फॉर्म में है। राहुल द्रविड़ और टीम किसके साथ अन्याय ना हो, इस पर ध्यान तो देगी। DK पहले मैच में कुछ ज्यादा गेंदें नहीं खेल पाए। लेकिन, उन्होंने साउथ अफ्रीका और आयरलैंड के खिलाफ धूम मचाई हुई है।

ind vs eng

अगर आल राउंडर रवींद्र जडेजा या दिनेश कार्तिक को प्लेइंग XI में जगह बनाते है तो अक्षर पटेल को टीम से बाहर जाना होगा। अक्षर पटेल का मिला जुला फॉर्म भी रहा हैं। नंबर 6 पर उतरेंगे ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या। आईपीएल मे एक कप्तान के रूप में 2 में काफ़ी सफल रहे थे नंबर 7 की पोजीशन पर भी रवींद्र जडेजाऔर दिनेश कार्तिक मे भी कोई एक ही खेल पाएगा । नंबर 8 के स्थान पर युझवेंद्र चहलअपनी पकड़ मजबूत बनाए रखे हुए है भुवनेश्वर कुमार को टी20 में से कौन ही दूर रख सकता है। इसलिए नंबर 9 का भुवनेश्वर कुमारके लिए सुरक्षित रहेगा फिलहाल बुमराह वर्ल्ड के बेस्ट तेज गेंदबाजों में से एक हैइसलिए नंबर 10 मे तैनात रहेंगे जसप्रीत बुमराह।

हर्षल पटेल पावरप्ले में गेंदबाजी नहीं कर पाते हैं। अब पूरा निर्णय टीम प्रबंधन और कप्तान के हाथों में है कि नंबर 11 मे किस प्लेयर को खेलाएं अर्शदीप सिंह या हर्षल पटेल को

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top