Ind Vs Ban : केएल राहुल ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी करने का फैसला टीम इंडिया में हुए यह बड़े बदलाव

ind vs ban

टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत 14 दिसंबर (आज) से हो रही है। हो रहे इस रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। ऐसे में अब बांग्लादेश की टीम पहले गेंदबाजी करते हुए नजर आएगी।

आपको बताते चलें कि, आज के शुरू हो रहे टेस्ट मैच में केएल राहुल की अगुआई वाली टीम इंडिया 3 स्पिनर्स और 2 तेज गेंदबाज को साथ मैदान पर उतरेगी। वहीं दूसरी तरफ बांग्लादेश के लिए जाकिर हसन डेब्यू कर रहे हैं।

जानिए क्या होगा मौसम का हाल

भारत बनाम बांग्लादेश मैच में बारिश होने की सम्भावना नही है। मैच में बुधवार के दिन सुबह से लेकर शाम तक बारिश होने की कोई संभावना नहीं है। यानी कि मैच के दौरान बारिश का कोई दखल नहीं होगा।

वहीं पिच की बात करें तो आज की पिच पहले मैच से काफी अलग है, आज का मैच पिच नंबर 8 पर खेला जा रहा है, जो बिलकुल ही ब्राउन दिख रही है, ऐसे में आज की पिच बल्लेबाजों की मददगार होगी।

टेस्ट क्रिकेट में भारत और बांग्लादेश आमने – सामने

टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच अब तक 22 साल में 11 टेस्ट मुकाबले आयोजित किए गए हैं। इन 22 मुकाबलों में से भारतीय टीम को 9 मैचों में जीत मिली है। इस दौरान दो टेस्ट मुकाबले ड्रा हुए हैं। बांग्लादेश की टीम अब तक भारतीय टीम के खिलाफ टेस्ट फॉर्मेट में जीत नहीं दर्ज कर पाई है। लेकिन अब उसकी कोशिश होगी कि वह टीम इंडिया को पहले टेस्ट मुकाबले में मात दे।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

बांग्लादेश- जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शंतो, लिटन दास, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), यासिर अली, नुरुल हसन, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, खालिद अहमद, इबादत हुसैन।

भारत- शुभमन गिल, केएल राहुल (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top