दूसरे टेस्ट में टीम में हुआ भारी उलटफेर, इंडिया टीम की खैर नहीं, जानिए प्लेइंग XI

ICC WTC

भारत बनाम बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट सीरीज के मैच मैच में पहला पहला मुकाबला भारतीय टीम ने बांग्लादेश को हरा दिया है। इसी बीच बांग्लादेश ने दूसरे मैच के लिए अपनी टीम में एक बड़ा बदलाव किया है। यह बदलाव बांग्लादेश को मजबूरी में करना पड़ा क्योंकि उनके तेज गेंदबाज इबादत हुसैन को चोट लग गई है , जिसके कारण उनको दूसरे टेस्ट से बाहर होना पड़ा। उनकी जगह पर बांग्लादेश टीम में बाएं हाथ के स्पिनर नासूम आमद को शामिल किया गया है।

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए अपने टीम के सभी खिलाड़ियों का नाम ट्विटर पर किया था। बांग्लादेश की टीम में एक ही बदलाव देखने को मिला । नसूम अहमद ने बांग्लादेश के लिए अभी तक 4 वनडे और 28 T20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। इनको टीम में शाकिब अल हसन के जगह पर गेंदबाजी करने के लिए शामिल किया गया है।

हम आपको बता दें कि शाकिब अल हसन दूसरे टेस्ट में गेंदबाजी करने के लिए सक्षम नहीं है। क्योंकि उनके कंधे और पसली में चोट आई है जिसके कारण वह गेंदबाजी नहीं कर सकेंगे। शाकिब अल हसन ने पहले टेस्ट मैच में भी मात्र 12 ओवर ही फेका था । और दूसरी पारी में तो गेंदबाज़ी भी नहीं की थी। इनके साथ साथ तेज गेंदबाज सॉरीफुल इस्लाम और ओपनर तमीम इकबाल भी चोट के कारण टेस्ट सीरीज से बाहर है । अब देखना है यह है नसूम अहमद किस तरह से गेंदबाजी करते हैं।

दूसरे टेस्ट के लिए बांग्लादेश के खिलाड़ियों के नाम

शाकिब अल हसन (कप्तान ), जाकिर हुसैन , नजमुल हुसैन, मोमिनुल हक, मुश्फिकर रहीम , यासिर अली, लिटन दास नुरुल हसन, मेहंदी हसन मीराज , ताइजुल इस्लाम, तस्कीन अहमद , मोहम्मदउल हसन, खलील अहमद और रेजाउर रहमान राजा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top