बड़े दिनों बाद छलका युवराज का दर्द, बोले जिस दिन मै जल्दी आउट हो जाता था धोनी रात में करते थे ये काम

dhoni

वर्तमान समय में क्रिकेट एक ऐसा खेल बन गया है, जो देश के कोने कोने में खेला जा रहा है। और यह खेल काफी लोगों द्वारा पसंद किया जा रहा है। इस खेल में कई खिलाड़ी एक दूसरे के समर्थन से महान खिलाड़ी बनते हैं। भारत में जितने भी महान खिलाड़ी बने उन्हें हमेशा से कप्तान और कोच का समर्थन मिला। लेकिन कुछ ऐसे खिलाड़ी भी रहे जिन्हें कोच और कप्तान का भरपूर समर्थन नहीं मिला।

उन्हीं में से एक ऐसे खिलाड़ी युवराज सिंह है, जिन्हें अपने करियर के अंतिम कुछ समय तक कोच और कप्तान का समर्थन नहीं मिला था। जिसके चलते युवराज सिंह जल्द संयास ले लेते हैं।

इंटरव्यू में छलका युवराज सिंह का दर्द

युवराज ने अपनी इस पीड़ा का जिक्र करते हुए एम एस धोनी पर एक बहुत बड़ी बात कही। उन्होंने हाल ही में दिए स्पोट्र्स 18 के इंटरव्यू में कहा,

‘माही को देखो उन्हें उनके करियर के अंतिम पड़ाव पर काफी ज्यादा बैक किया गया था। उन्हें विराट कोहली और रवि शास्त्री की तरफ से बहुत ज्यादा सपोर्ट किया गया था। वो उन्हें वर्ल्ड कप खिलवाने भी ले गए थे। वो आखिरी तक खेलते रहे और उन्होंने 350 वनडे मैच भी खेले।’

उन्होंने आगे अपनी पीड़ा बताते हुए कहा,

‘मुझे लगता है कि किसी भी खिलाड़ी को बनाने के लिए सपोर्ट करना बेहद जरूरी है। लेकिन, भारतीय क्रिकेट में हर किसी को सपोर्ट नहीं मिलता।’

विश्वकप (2007,2011) मुकाबला जिताने में अहम भूमिका रहा युवराज सिंह का

गौरतलब है कि युवराज सिंह भारतीय लिमिटेड ओवर क्रिकेट के एक दिग्गज खिलाड़ी हैं। वह भारतीय टी20 वर्ल्ड कप 2007 और 2011 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य रह चुके हैं। उन्हें 2011 वर्ल्ड कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार भी मिला था।

युवराज सिंह ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में 304 एकदिवसीय मैचों में 8701 रन बनाए और 111 विकेट लिए, 40 टेस्ट मैच 1900 रन बनाए और 9 विकेट लिए। वहीं टी20 क्रिकेट में 58 मैचों में 1177 रन बनाए और 28 विकेट लिए। उन्होंने साल 2018 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top