पठान-मुनाफ की टीम ने मैथ्यूज की टीम को 9 विकेट से रौंदा, क्रिकेट में बना अनोखा रिकॉर्ड

viral news

जैसा कि हम सभी जानते हैं इन दिनों पूरी दुनिया में कहीं ना कहीं क्रिकेट के घरेलू लीग चल रहे हैं जहां पर लंका प्रीमियर लीग के अंदर 17 दिसंबर को दो मुकाबले खेले गए जहां 17 दिसंबर के पहले मैच के अंदर दामबुला औरा ने गोल ग्लेडिएटर्स को हराया और वहीं दूसरी मैच के अंदर कैंडी फैलकंस की टीम बड़ी जीत दर्ज करते हुए कोलमबो स्टार्स को 9 विकेट से शिकस्त दी।

कल खेले गए पहले मैच के अंदर औरा ने ग्लेडिएटर्स को 48 रनों के बहुत ही बड़े अंतर से शिकस्त दी। और जिस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए औरा ने 20 ओवर के अंदर 5 विकेट के ऊपर 178 रनों का बहुत ही बड़ा स्कोर खड़ा किया।

मैच के दौरान डेनियल और जॉर्डन कॉक्स ने बहुत ही तूफानी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया जहां दोनों का क्रमश 80 और 77 रनों की पारियां खेली। जहां पर श्रीलंकाई बल्लेबाज डेनियल ने 5 चौके और 5 छक्के जड़ते हुए अपने इस ताबड़तोड़ और बहुत ही शानदार प्रदर्शन से 10 गेंदों पर 50 रन जड़ दिए।

मैच के दौरान उनके अलावा अन्य सभी बल्लेबाज पूरी तरह से फ्लॉप नजर आते दिखे। ग्लेडिएटर के तरफ से खेलने वाले नुवान प्रदीप ने सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम हासिल किए हैं जिसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए ग्लेडिएटर की बैटिंग पूरी तरह से फ्लॉप रही। जहां ग्लेडिएटर की टीम 130 पर आउट होकर चलते बने।

ग्लेडिएटर की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज का नाम लाहिरू उडाना था जहां उन्होंने 32 रनों की बेहतरीन पारी को अंजाम दिया और वहीं दूसरी तरफ असद शफीक ने भी 2 छक्के जड़ते हुए 28 रन बनाए। वही विरोधी टीम के तरफ से खेलने वाले मदुशन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम हासिल किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top