IND vs AUS: सालों बाद इस खिलाड़ी की चमकी किस्मत, ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ टेस्ट में करेगा डेब्यु

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 9 फरवरी से शुरू होने वाला है। इस मैच को नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 9 फरवरी से शुरू होने वाला है। इस मैच को नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। इसी बीच इस टेस्ट मैच में भारतीय टीम के एक खिलाड़ी को अपने क्रिकेट करियर का डेब्यू करने का मौका दिया जा सकता है। यह खिलाड़ी लगभग 18 महीनों से भी अधिक समय से भारतीय टीम का हिस्सा बना हुआ है लेकिन प्लेइंग इलेवन में अभी तक एक बार भी खेलने का मौका नहीं दिया गया है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में कर सकते है डेब्यु

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज में विकेटकीपर के तौर पर केएस भरत और इशान किशन को टीम का हिस्सा बनाया गया है। क्रिकेट एक्सपर्ट के मुताबिक भारतीय टीम इस सीरीज में ऋषभ पंत के ना होने पर भी भारतीय टीम में एक स्पेशलिस्ट और बेहतरीन विकेटकीपर के साथ मैदान में उतरेगी। यही कारण है कि केएस भरत विकेटकीपर के तौर पर सबसे बेहतर खिलाड़ी साबित हो रहे हैं। क्योंकि दूसरे विकेट कीपर यानी ईशान किशन का अभी वर्तमान समय में काफी खराब फॉर्म चल रहा है।

भारतीय टीम के लिए डेब्यू करने का बेहतरीन मौका

आपको बता दे कि केएस भरत को भारतीय टीम में ऋषभ पंत के बैकअप विकेटकीपर के तौर पर हमेशा भारतीय टीम में शामिल किया जाता है। लेकिन इन्हें एक भी बार प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका नहीं दिया गया है। ऐसे में इस बार ऋषभ पंत के गैरमौजूदगी में के एस भरत का खेलना पूरी तरह से तय माना जा रहा है। इस खिलाड़ी के पास डेब्यू करने का सबसे बड़ा अवसर मिला है। केएस भारत विकेटकीपर के तौर पर सबसे प्रबल दावेदार खिलाड़ी नजर आ रहे हैं।

घरेलू क्रिकेट में किया है काफी लाजवाब प्रदर्शन

केएस भरत ने घरेलू क्रिकेट में काफी कमाल का प्रदर्शन दिखाया हुआ है। केएस भरत ने घरेलू क्रिकेट में आंध्रप्रदेश टीम की तरफ से खेलते हुए हैं अभी तक कुल 86 फर्स्ट क्लास मैचों में 4707 रन बनाया है। जिसमें 9 शतक और 27 अर्धशतक भी शामिल है। इसके अलावा लिस्ट ए मैच में कुल 64 मैच खेला हुआ है जिसमें से 1950 रन बनाए हैं। इस दौरान केएस भरत के बल्ले से छह शतक और छह अर्धशतक निकले हैं। इसके बाद इन्होंने 67 T20 मैच भी खेला हुआ है जिनमें से 1116 रन बनाए हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम का फुल स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top