IND vs AUS: टेस्ट सीरीज से पहले विवादों में सिराज और उमरान, होटल में तिलक न लगवाने पर बवाल, जानें पूरा मामला

टेस्ट सीरीज से पहले विवादों में सिराज और उमरान

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी से चार मैचों की बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज सुरू होने वाला है। टेस्ट सीरीज के खत्म हो जाने के बाद यह दोनों टीमें वनडे सीरीज खेलेगी। लेकिन इसी बीच टेस्ट सीरीज होने से पहले ही भारत के ये 2 खिलाड़ी विवादों में बुरी तरह से फंस गए हैं। हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे है वो और कोई नही बल्कि भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और ऊमरान मलिक हैं। यह दोनों खिलाड़ियों ने होटल में तिलक लगवाने से मना कर दिया था। इसी वजह से यह दोनों खिलाड़ियों को सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा ट्रोल किया जा रहा है।

मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक में से किसे मिले वर्ल्ड कप में मौका? दिग्गज ने  बताई अपनी पसंद

आपको बता दें कि मोहम्मद सिराज और उमरान के अलावा भारतीय टीम के कोच विक्रम राठौर और सपोर्ट स्टाफ के सदस्य हरिप्रसाद मोहन ने भी तिलक लगवाने पर इंकार कर दिया था। लेकिन लोगों ने इस बात को घसीट कर एक धार्मिक स्थल पर लाना चाह रहे हैं। और खिलाड़ियों को धर्म से जोड़कर बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं।

जानिए क्या है पूरा मामला

इंडियन क्रिकेट टीम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल किया जा रहा है जिसमें भारत के सभी खिलाड़ी और सदस्य होटल के अंदर जाते दिखाई दे रहे हैं। वही इस वीडियो में होटल के स्टाफ तिलक लगाकर टीम के सभी खिलाड़ियों का स्वागत कर रहे हैं। लेकिन भारतीय टीम के कुछ सदस्य और खिलाड़ी तिलक लगवाने से मना कर देते हैं। वीडियो में यह देखा जा रहा है कि ऊमरान मलिक और मोहम्मद सिराज ने तिलक लगवाने से मना कर दिया। इसके बाद विक्रम राठौर और हरिप्रसाद मोहन ने भी तिलक लगवाने से मना कर दिया था। लेकिन टीम के और भी कई सदस्य तिलक लगवा लेते हैं, कुछ सदस्य तो अपना चश्मा भी उतारकर तिलक लगवाते हैं।

IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले उमरान-सिराज पर भड़के फैंस, होटल  में तिलक न लगवाने पर जमकर किया ट्रोल - ind vs aus test series 2023 umran  malik and mohammed siraj

लोगों ने ट्रोल करते हुए कहां है कि ?

सोशल मीडिया पर यह वीडियो शेयर करते हुए कई लोग विवाद खड़ा करने की कोशिश कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि मोहम्मद सिराज और ऊमरान मलिक अपने धर्म को लेकर बहुत कट्टर हैं। यही कारण है कि यह दोनों तिलक लगवाने से इंकार कर दिए। इस मुद्दे को धार्मिक मामले में जोड़कर विवाद खड़ा करने की कोशिश करी जा रही है। हालांकि विक्रम राठौर और हरिप्रसाद ने भी तिलक लगवाने पर इंकार कर दिया था, लेकिन उन पर किसी ने भी टिप्पणियां नहीं की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top