IND vs AUS test: स्टीव स्मिथ के पास है सचिन तेंदुलकर का यह बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का शानदार मौका, बस बनाने होंगे इतने रन और टूट जाएगा ये रिकॉर्ड

स्टीव स्मिथ के पास है सचिन तेंदुलकर का यह बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का शानदार मौका

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी से चार मैचों की टेस्ट सीरीज का घमासान होने वाला है। इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ के पास क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का एक रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा मौका मिला है। स्टीव स्मिथ बस इतने रन बनाकर सचिन के इस बड़े रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं। आइए जानते हैं कौन सा है वह रिकॉर्ड।

 

सचिन का यह रिकॉर्ड आसानी से तोड़ सकते हैं स्टीव स्मिथ

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जब भी टेस्ट सीरीज खेला गया है उनमें भारतीय टीम के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने 39 मैच खेलते हुए 74 पारियों में 11 शतक लगाया है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने भारत के खिलाफ 14 मैचों में 28 पारियों में 8 शतक लगाया है। इसी रिकॉर्ड को देखते हुए अगर स्टीव स्मिथ भारत के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में चार शतक लगा लेते हैं तो वह सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ देंगे।

 

रिकॉर्ड तोड़ने के लिए स्टीव स्मिथ के पास है पूरे 8 पारियां

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कुल 4 टेस्ट मैच होने वाले हैं। जिनमें से स्टीव स्मिथ अगर सभी मैच खेलते हैं तो उनके पास पूरे 8 पारियां रहेगी। इसके साथ साथ स्टीव स्मिथ के पास सचिन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ने के लिए केवल 4 शतक बनाने होंगे। अगर स्मिथ ऐसा करने में सफल हो जाते हैं तो सचिन तेंदुलकर के शतक लगाने का रिकॉर्ड को आसानी से तोड़ देंगे।

 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के मैच शेड्यूल

. पहला टेस्ट मैच 9 से 13 फरवरी नागपुर में खेला जाएगा

. दूसरा टेस्ट मैच 17 से 21 फरवरी दिल्ली में खेला जाएगा

. तीसरा टेस्ट मैच 1 से 5 मार्च धर्मशाला में खेला जाएगा

. चौथा टेस्ट मैच 9 से 13 मार्च अहमदाबाद में खेला जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top