हर्षल पटेल की फुर्ती देख हैरान हुए क्विंटन डी कॉक, चल गए पवेलियन

harshal patel

भारत और दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज के चौथे मैच में साउथ अफ्रीका को जीत के 170 रनों का लक्ष्य रखा गया था । इस टारगेट का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका टीम की शुरूआत बेहद खराब रही। दक्षिण अफ्रीका टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज पहले पावरप्ले में 26 रनों पैवेलियन चले गए , इसी बीच हर्षल पटेल की फुर्ती ने डी कॉक को पेवेलियन भेज दिया था

बात करें अगर चौथे मैच में साउथ अफ्रीका के कप्तान ने टॉस जीतकर इंडिया को पहले बल्लेबाजी देने फैसला किया था, पहले बेटिंग करते हुए हार्दिक पांड्या (47) और दिनेश कार्तिक (55) की ज़िम्मेदारी भरी पारियों के दम पर भारतीय टीम ने कुल 169 रन बनाए। 170 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की भी शुरूआत करने में बिल्कुल उतनी अच्छी नहीं रही । इस प्रकार भारत ने दक्षिण अफ्रीका को राजकोट टी20 में 82 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ भारत ने सीरीज में 2-2 की बराबरी कर ली है.

हर्षल पटेल की फुर्ती देख हैरान हुए यूजर 

भारतीय टीम को पहली सफलता टीम के दिग्गज विकेट कीपर खिलाड़ी क्विंटन डि कॉकके रूप में था। दरअसल मैच का पांचवा ओवर हर्षल पटेल कर रहे थे ,जब ओवर की पांचवी गेंद जब हर्षल ने डाली तब ये गेंद डी कॉक के पैड पर लगा और ऑफ साइड की तरफ चला गया

तभी डी कॉक रन एक रन चुराने के लिए भागे, डी कॉक को लगा एक रन मिल जाएगा, लेकिन तभी हर्षल पटेल ने गेंद लपक ली थी, और सीधे स्टंप की ओर गिल्लियाँ बिखेर दी

डी कॉक रन चुराने के चक्कर मे दौड़कर क्रीज़ के काफी आगे तक आ गए थे, वापिस जाने के लिए उनके पास कोई मौका नहीं था। और इसी का फायदा उठाकर हर्षल ने सीधे गेंद स्टंप में मारी और भारतीय टीम को क्विंटन डि कॉक का बड़ा विकेट मिल गया । क्विंटन 13 गेंदों में 14 रन बनाकर रन आउट हो गए

टीम इंडिया की ओर से आवेश खान ने घातक गेंदबाजी की. उन्होंने 4 ओवरों में मात्र 18 रन देकर 4 विकेट झटके. जबकि युजवेंद्र चहल ने 4 ओवरों में 21 रन देकर 2 विकेट लिए. अक्षर पटेल ने 3.5 ओवरों में 19 रन देकर एक विकेट लिया. भुवनेश्वर कुमार ने 2 ओवरों में 8 रन दिए. हालांकि उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला. हर्षल पटेल ने 2 ओवरों में महज 3 रन देकर एक विकेट लिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top