इस खिलाड़ी के सन्यास लेने पर फुट फुट कर रोई हरमनप्रीत कौर बोली…..

Harmanpreet Kaur in tears for Jhulan Goswami's last match

भारतीय महिला क्रिकेट की दिग्गज गेंदबाज झूलन गोस्वामी के विदाई मैच से पहले टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर भावुक हो गईं और ग्राउंड पर ही झूलन को गले लगाकर फूट-फूटकर रोने लगी। आज झूलन की क्रिकेट से विदाई पर पूरी भारतीय महिला टीम भी इमोशनल हो गई। इस भावुक पल का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

टीम हर्डल के दौरान मैच शुरू होने से पहले 39 साल की झूलन गोस्वामी को क्रिकेट में विशेष स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। विदाई के दौरान ग्राउंड पर भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर की तरफ जब कैमरा गया तब उनकी आंखों में आंसू देखा गया। इस विडियो मे कप्तान हरमनप्रीत कौर को रोता देखकर झूलन गोस्वामी उनको हौंसला देने देते हुए नजर आ रही हैं।

आपको बता दें कि झूलन गोस्वामी ने जनवरी 2002 में चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय मैच के माध्यम से भारतीय टीम में डेब्यू किया था। झूलन गोस्वामी का सफर इंडियन वुमेन इंटरनेशनल क्रिकेट में शानदार रहा है। भारत के लिए झूलन गोस्वामी ने 12 टेस्ट, 204 एकदिवसीय और 68 टी20 मैच खेले हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट मेंझूलन के नाम 353 विकेट दर्ज हैं। किसी गेंदबाज द्वारा जो महिला क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट हैं।

टेस्ट के अलावा झूलन गोस्वामी ने 253 विकेट वनडे मैचों में लिए हैं । विश्व कप मेंझूलन ने 43 विकेट लिए जो भी एक रिकॉर्ड है। दिग्गज झूलन गोस्वामी की लाइफ पर जल्द ही बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा आधारित फिल्म छकड़ा एक्सप्रेस लाने वाली हैं। इस फिल्म मे विराट कोहली की पत्नी अनुष्का इस फिल्म में झूलन गोस्वामी का किरदार निभाते हुए नजर आने वाली हैं।झूलन को महानतम क्रिकेटरों में से एक के रूप में माना जाता है । सीएबी सचिव स्नेहाशीष गांगुली ने कहा, “हमारी योजना उन्हें महिला क्रिकेट के विकास में शामिल करने की है। हम यह भी चाहते हैं कि वह चाहें तो घरेलू क्रिकेट खेलें।”

भारतीय महिला टीम का इमोशनल विडियो देखने के लिए नीचे क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top