किश्मत रहे ख़राब तो ऐसा ही होता है, हाथ से छूटने के बाद गेंद बनी फूटबाल बल्लेबाज आउट

cricket

न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में अपनी दूसरी पारी में 326 रन पर सिमट गई है। इस मैच मे न्यूजीलैंड के बल्लेबाज नील वैगनर का कैच आउट क्रिकेट जगत मे काफी चर्चा में हैं। बिलिंग्स बेन फोक्स के कोविड पॉजिटिव होने के बाद टीम में शामिल किए गए हैं । रिप्लैसमेंट के जगह पर कीपिंग करने आए सैम बिलिंग्स ने वैगनर को आउट करने के लिए एक गजब का कैच पकड़ा, इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है। बिलिंग्स ने यह कैच पकड़ने की कोशिश की, लेकिन गेंद ग्लव्स से टकरा कर स्लिप हो गई।गेंदबॉल को नीचे गिरता देख कर सैम बिलिंग्स ने दोनों पैरों से गेंद को चिपका लिया यदि नीचे टपक जाता, तो नील वैगनर इंग्लैंड टीम को बड़ा नुकसान पहुंचा सकते थे ।

पैरो से पकड़ा इस मुश्किल कैच को

जैक लीच के ओवर में इस गेंद को नील वैगनर रक्षात्मक तरीके से खेलने का कोशिश कर रहे थे और में गेंद बल्ले का किनारा विकेटकीपर के सैम बिलिंग्स पास पहुंची। लेकिन इस गेंद को पहले प्रयास मे सही तरीके से पकड़ नहीं सके और उनके दोनों पैरों के बीच गेंद जाकर अटक गई, जिसको फिर आराम से ग्लव्स की मदद से कैच को पकड़ा

इस मैच न्यूजीलेंड की तरफ से छठे विकेट के लिए डेरिल मिशेल और टॉम ब्लंडेल के बीच हुई 120 रन की पार्टनरशिप के कारण न्यूजीलैंड की टीम 300 से ज्यादा रन बनाने में कामयाब हुई है। पूरी सीरीज के दौरान मिशेल और ब्लंडेल ने इंग्लैंड को काफी परेशान किया है। इस मैच से पहले भी दोनों ने लार्ड्स पर 195 और ट्रेंड ब्रिज में 236 रन की भागीदारी निभायी थीं। मैच के लगातार कुछ ओवरों में तीन विकेट गिर जाने के बाद इन दोनों ने फिर घरेलू इंग्लैंड आक्रमण का डटकर सामना किया और 120 रन पार्टनर शिप कर डाली ।

296 रनों का लक्ष्य इंग्लैंड को पूरा करना होगा

इंग्लिश टीम को जीत के लिए चौथे दिन न्यूजीलैंड ने 296 रनों का टारगेट दिया है। अभी तक के मैच मे इंग्लैंड के दो विकेट एलेक्स लीस 9 और जैक क्रॉले 25 रन बनाकर आउट हो गए हैं। अब देखने वाली बात यह होगा कि इंग्लैंड की टीम इस टारगेट को पार कर सीरीज में न्यूजीलेंड का क्लीन स्वीप कर पाती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top