पाकिस्तान के खिलाड़ी ने एक ही पारी में बना डाला 499 रन, 64 चौके जड़कर रच दिया था इतिहास

499 RUN

क्रिकेट के इतिहास में 90 के स्कोर पर आउट होना काफी आम बात रही है। इतिहास में ऐसे बहुत से बल्लेबाज हैं जो 99 रन के स्कोर पर आउट होकर काफी दुखी होते हैं। लेकिन इससे भी ज्यादा दुख होता है जब कोई बल्लेबाज दोहरा या तिहरा शतक बनाने से चूक जाएं। लेकिन क्या हो जब कोई बल्लेबाज आपने एक ही पारी में पांचवी शतक से मात्र एक रन से चुक जाए। ऐसा ही हुआ है पाकिस्तान के एक बल्लेबाज के साथ उन्होंने 499 रन के स्कोर पर अपना विकेट गंवा दिया।

499 रन के स्कोर पर आउट हो गए थे ये बल्लेबाज

इस रिकॉर्ड को बनाने वाले बल्लेबाज पाकिस्तान के हनीफ मोहम्मद हैं। हनीफ मोहम्मद क्रिकेट के इतिहास में एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने 499 के स्कोर पर अपना विकेट गंवाया है। 1959 में फर्स्ट क्लास मैच खेलते हुए हनीफ मोहम्मद ने कराची टीम की तरफ से खेलते हुए 499 रन की इतिहास की सबसे बड़ी पारी खेली थी। हनीफ मोहम्मद अपने एक ही पारी में पांचहेरा शतक लगाने से मात्र 1 रन से चूक गए थै ।

ब्रैडमैन का तोड़ा था रिकॉर्ड

इस मैच में हनीफ मोहम्मद ने फर्स्ट क्लास में सबसे सर्वाधिक स्कोर बनाने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड तोड़ दिया था। डॉन ब्रैडमैन ने 1930 में 452 रन की नाबाद पारी खेली थी। जो क्रिकेट के इतिहास में सबसे बड़ी पारी बन गई थी। लेकिन इसके बाद हनीफ मोहम्मद ने 499 रन की पारी खेलकर इनके रिकॉर्ड को तोड़ दिया। हनीफ ने इस पारी में 635 मिनट तक बल्लेबाजी किया और 64 चौके लगाए थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top