टीम के ऊपर टुटा दुखों का पहाड़, यह घातक आल राउंडर प्रेक्टिस के दौरान हुआ चोटिल, वर्ल्ड कप से बाहर

india team

ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से आईसीसी T20 वर्ल्ड कप का आगाज होगा। इस टूर्नामेंट का इंतजार फैंस का बेसब्री से करती हुई नजर आ रही है। सभी टीम वर्तमान समय में अपना बेस्ट स्क्वाड बनाने के लिए अभ्यास में लगे हुए हैं। अभ्यास के दौरान कई खिलाड़ी चोटिल भी हो जा रहे हैं। इसी बीच अब एक और खिलाड़ी के चोटिल होने की खबर समाने आई है।

वर्तमान समय में पाकिस्तान न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच ट्राई सीरीज खेले जा रहे हैं। इसी मैच के दौरान न्यूजीलैंड का स्टार खिलाड़ी चोटिल नजर आ रहा है।

ये स्टार खिलाड़ी हुआ चोटिल

न्यूजीलैंड बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे हैं इस सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाड़ी डेरिल मिचेल अभ्यास के दौरान चोटिल हो गए हैं। यह घटना शुक्रवार को घटता है। खिलाड़ी के हाथ में फ्रैक्चर हो गया है। इस फ्रैक्चर के कारण इनको वर्तमान समय में खेले जा रहे हैं ट्राई सीरीज से बाहर निकाला गया। डेरिल मिचेल अभ्यास सत्र के दौरान बल्लेबाजी करते हुए चोटिल हुए थे। जिसके बाद एक्स-रे करवाने के बाद पता चला कि उनकी छोटी उंगली में फ्रैक्चर हो गई है।

रिकवर होने में लगेंगे 2 हफ्ते

मिचेल के इस घटना के बाद चोट को पूरी तरह सही होने में लगभग 2 हफ्ते लग सकते हैं। उतने समय के लिए यह मैच से बाहर रहेंगे। ‌न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के फिजियोथेरेपिस्ट कपाकौलकिस ने बताया है कि डेरिल मिचेल को पूरी तरह से सही हो नहीं मिली कम से कम 2 हफ्ते का समय लगेगा।

न्यूजीलैंड क्रिकेट में कहा कि ये दुखद है

न्यूजीलैंड क्रिकेट की ओर से खिलाड़ी की इंजरी के बयान में कहे कि,

“यह दुखद है कि डेरिल मिचेल चोटिल हो गया है। वह हमारी टी20 टीम का महत्वपूर्ण सदस्य है और हमें त्रिकोणीय सीरीज में उनके ऑलराउंड कौशल की कमी खलेगी। वर्ल्ड कप में हमारे पहले मैच में दो सप्ताह से अधिक का समय है और हमारे पास डेरिल की उपलब्धता पर विचार करने के लिए अभी समय है”।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top