भारत के लिए बड़ी बुरी खबर, एक ही आस था वो भी प्रेक्टिस के दौरान हुआ चोटिल, अब क्या करेगी टीम इंडिया नहीं खेल पायेगा वर्ल्ड कप

ind cricket team

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले T20 वर्ल्ड कप 2022 ठीक पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे T20 सीरीज में भारतीय टीम को एक और बड़ा झटका लग गया है । आल राउंडर रविंद्र जडेजा व बूमराह के बाद भारतीय टीम का एकऔर महत्वपूर्ण खिलाड़ी फिर से चोटिल हो गया है । घरेलू सीरीज मे हाल ही में इस खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन किया था और टी-20 वर्ल्ड कप में काफी उम्मीदें इस खिलाड़ी से सभी को लगी थी। भारतीय टीम के इस तेज गेंदबाज पर चोट लगने से टीम इंडिया को करारा झटका लगा है

दीपक चाहर का कोई मैच भी खेलने की संभावना नहीं

साउथ अफ्रीका के खिलाफ लखनऊ में ट्रेनिंग सेशन के दौरान चोट लगने से भारतीय तेज गेंदबाज दीपक चाहर का आगे के कोई मैच खेलने की संभावना नहीं है । भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी चयन मामलों के अधिकारी के एक सूत्र ने पीटीआई से कहा, ‘दीपक का टखना मुड़ गया है लेकिन यह इतना गंभीर नहीं है. हालांकि कुछ दिन का आराम की सलाह दी जा सकती है. इसलिये यह टीम प्रबंधन का फैसला होगा कि वे दीपक को खिलाने का जोखिम लेना चाहेंगे या नहीं क्योंकि वह टी20 विश्व कप के लिये स्टैंड बाई सूची में शामिल है. लेकिन अगर वहां जरूरत होगी तो यह प्राथमिकता होगी.’

मोहम्मद शमी अगर फिट होते हैं तो टीम इंडिया पहली प्राथमिकता होगी

फिलहाल टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया में चोटिल जसप्रीत बुमराह की जगह मोहम्मद शमी को लिया जायेगा जो धीरे धीरे मैच फिट हो रहे हैं और उनके अगले तीन से चार दिनों में ऑस्ट्रेलिया रवाना होने की उम्मीद है। सूत्र ने पीटीआई से कहा कि, ”मोहम्मद शमी अगर फिट होते हैं तो वह पहली प्राथमिकता होगी। वह अगले हफ्ते टीम से जुड़ेंगे।मुकेश और चेतन कल टीम के साथ रवाना हुए. वे पर्थ में टीम के साथ रहेंगे जहां भारत को दो अभ्यास मैच खेलने हैं.'” आस्ट्रेलिया के पर्थ में टीम इंडिया के ट्रेनिंग कार्यक्रम के अनुसार दोनों को तीन दिन (आठ, नौ और 12 अक्टूबर को) तक पांच घंटे तक कड़ी ट्रेनिंग करनी है. भारतीय टीम को पर्थ में 10 और 13 अक्टूबर को दो टी20 अभ्यास मैच खेलने हैं .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top