इंग्लैंड के खिलाफ वन डे सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया के लिए एक खुशखबरी है । भारतीय टीम के तेज गेंदबाज दीपक चाहर बहुत ही जल्द क्रिकेट में अपनी वापसी करने वाले हैं । उन्होने अपने फिटनेस टेस्ट को पास कर लिया है । अब वह अगले महीने होने वाले एशिया कप 2022 के टीम के लिए अपनी दावेदारी पेश भी कर सकते हैं। करीब 5 महीने तक क्रिकेट से दूर रहने के बाद दीपक चाहर ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह क्रिकेट फैंस को टीम मे वापसी कर जल्द ही खुशखबरी देने वाले है ।
दीपक चाहर ने गेंदबाजी करते हुए अपना वीडियो सोशल मीडिया में डालकर अपनी वापसी का जानकारी दिया है । इस विडियो पोस्ट मे लिखा है कि “5 महीने के बाद फिर मुझे वापसी करने में खुशी हो रही है और जल्द ही टीम इंडिया में दिखाई दूंगा ” । इस वीडियो में आप देख सकते है कि दीपक चाहर गेंद को स्विंग करा रहे है और अपनी पुरानी फॉर्म में भी दिखाई दे रहे है
चेन्नई सुपर किंग ने दीपक चाहर को रिकॉर्ड 14 करोड़ में खरीदा
दीपक चाहर को पीठ मे चोट IPL 2022 के आरंभ होने के ठीक पहले लगा था । इसी कारण से उन्होने इस साल आईपीएल मे कोई मैच भी नहीं खेला था । आईपीएल खत्म होने के बाद भी वह इंग्लैंड और आयरलैंड जैसे सीरीज में टीम के हिस्सा नहीं थे । इस वर्ष के आरंभ में दीपक चाहर वेस्टइंडीज़ के विरुद्ध पहले टी-20 मैच में चोट खा गए थे जिसके बाद से वह पूरा आईपीएल नहीं खेले थे
View this post on Instagram
. इस वर्ष के आईपीएल की निलामी मे चेन्नई सुपर किंग ने दीपक चाहर को रिकॉर्ड 14 करोड़ में खरीदा था । लेकिन इस साल एक भी मैच आईपीएल मे नहीं खेल पाये । दीपक चाहर को उनके पीठ पर चोट लगी थी । दीपक चाहर ने अपना आखिरी मैच 22 फरवरी 2022 को वेस्टइंडीज के विरुद्ध खेला था जबकि उन्होंने अपना आखिरी वनडे मैच 11 फरवरी को वेस्टइंडीज के खिलाफ ही गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला था । दीपक चाहर को विडियो मे गेंदबाजी करते हुए भारतीय फैंस को उम्मीद है कि वह जल्द ही टीम में वापसी करेंगे