आई पी एल 2023 के 16 सीजन की शुरुआत आज 31 मार्च को शुक्रवार के दिन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। आज का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग बनाम गुजरात टाइटन के बीच होने वाला है। वही इस मुकाबले को भारतीय समय अनुसार 7:30 बजे से शुरू किया जाएगा। वही इस मुकाबले में ग्राउंड रिपोर्ट की बात करी जाए तो दोनों टीम टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय कर सकती है। क्योंकि इस ग्राउंड पर रन चेंज करना काफी आसान होता है और नई गेंद से तेज गेंदबाजों को काफी ज्यादा मदद मिलती है। वहीं दूसरी इनिंग में बात करी जाए तो स्पिन गेंदबाजों को बेहद कम मदद मिल पाएगी क्योंकि इस ग्राउंड पर थोड़ा ड्यू फैक्टर रहता है। वही आज इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं आईपीएल 2023 के पहले मुकाबले में ऐसा टीम बनाकर आप पहुंच सकते हैं dream11 के रैंक पर और जीत सकते हैं लाखों रुपए।
आईपीएल 2023 dream11 प्रिडिक्शन:
बल्लेबाज :
. शुभ्मन गिल
. ऋतुराज गायकवाड
. केन विलियमसन
ऑलराउंडर :
. हार्दिक पांड्या
. बेन स्टोक्स
. रविंद्र जडेजा
. मोईन अली
गेंदबाज:
. मोहम्मद शमी
. राशिद खान
. अलजारी जोसेफ
विकेटकीपर:
. महेंद्र सिंह धोनी
. डॉवेन कोनवे
कप्तान : ऋतुराज गायकवाड
उपकप्तन: केन विलियमसन
संभावित playing 11 gujrat Titan :
शुभमन गिल, केन विलियमसन, हार्दिक पांड्या, राहुल तेवतिया, डेविड मिलर, राशिद खान,साई किशोर , मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, शिवम मावी ।
संभावित Playing 11 CSK :
डॉवेन कोनवे, ऋतुराज गायकवाड, महेंद्र सिंह धोनी, रविंद्र जडेजा, बेन स्टोक्स, दीपक चहर, अंबाती रायडू, मोईन अली, शिवम दुबे, अजिंक्य रहाणे, दीपक चहर।