आज आई पी एल 2023 का नौवा मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के बीच खेला जा रहा है। यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जा रहा है। जो कि भारत का दूसरा सबसे बड़ा क्रिकेट मैदान माना जाता है। वही आपको बता दें कि आरसीबी की टीम पहला मुकाबला जीतकर आ रही है और दूसरा मुकाबला भी अपने नाम जरूर करना चाहेगी। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम अपने पहले मुकाबले में हार मिलने के बाद टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत हासिल करने के लिए मैदान में उतरी है। वही इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। वही टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स टीम की हालत पूरी तरह से खराब हो चुकी है।
बेंगलुरु के गेंदबाजों ने कोलकाता पर बरपाया कहर
ट्रांसफर के पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के सलामी बल्लेबाज मनदीप सिंह को पहली ही गेंद पर डेविड विली ने क्लीन बोल्ड करके पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए कोलकाता के कप्तान नीतीश राणा को माइकल ब्रेसवेल ने कैच आउट कराकर कोलकाता को दूसरा झटका दिया। वही गुरबाज के साथ बल्लेबाजी कर रहे हैं व्यंकटेश अय्यर भी मात्र 3 रन पर डेविड विली की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। इसके बाद गुरबाज ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 44 गेंदों का सामना करते हुए 57 रन की लाजवाब पारी खेली इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौके और 3 छक्के भी निकले हैं।
View this post on Instagram
वही इसके बाद गेंदबाजी करने आए करण शर्मा ने खतरनाक गेंदबाज़ी का नजारा दिखाते हुए गुरबाज का विकेट झटका इसके बाद कोलकाता के सबसे घातक बल्लेबाज बल्लेबाजी करने आए आंद्रे रसैल को भी पहली ही गेंद पर करण शर्मा ने पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। इनकी बेहतरीन गेंदबाजी के चलते कोलकाता नाइट राइडर्स टीम की हालत पूरी तरह से खराब हो चुकी है। इस समय कोलकाता का स्कोर 13 ओवर मैं 5 विकेट पर 107 रन है।
View this post on Instagram
रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की प्लेइंग इलेवन
विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, माइकल ब्रेसवेल, शाहबाज अहमद, डेविड विली, कर्ण शर्मा, हर्षल पटेल, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज।
कोलकाता नाइट राइडर्स टीम की प्लेइंग इलेवन
मनदीप सिंह, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, शार्दुल ठाकुर, सुनील नारायण, सुयश शर्मा, टिम साउदी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती।