विराट छोले भटूरे खाने के लिए नहीं मंगाए थे, राहुल द्रविड़ ने बताया ‘पैकेट’ का सच्चाई

विराट छोले भटूरे खाने के लिए नहीं मंगाए थे

दिल्ली टेस्ट मैच के समय कोहली का एक वीडियो सोशल मीडिया हैंडल पर वायरल हुआ। उनके लिए सपोर्ट स्टाफ के लोग ने कुछ लाया था, जिसे देखकर प्रसन्न हुए थे। सोशल मीडिया पर इस बात की वाद हुई कि कोहली ने छोले-भटूरे मंगाए हैं।

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त प्राप्त कर ली है। उसने दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट में छह विकेट से जीत प्राप्त की। इस मैच में धाकड़ थे। विराट कोहली ने पहली पारी में 44 और दूसरी पारी में 20 रन बनाए। मैच के समय कोहली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। विराट के खाने के लिए सपोर्ट स्टाफ के लोग ने कुछ लाया था, जिसे देखकर वह काफी प्रसन हुए थे।

सोशल मीडिया हैंडल पर इस बात की वाद हुई कि कोहली ने छोले-भटूरे मंगाए हैं। दिल्ली के रहने वाले विराट कई बार इंटरव्यू में यह बता चुके हैं उन्हें छोले-भटूरे काफी पसंद हैं। जब कोहली का वीडियो वायरल हुआ तो फैंस को यही लगा कि उन्होंने होमग्राउंड पर खाने के लिए छोले-भटूरे मंगवाएं हैं। मैच के बाद भारतीय कोच राहुल द्रविड़ ने इसके पीछे की सच्चाई रखी है।

 

द्रविड़ ने मना किया कोहली का ऑफर

द्रविड़ ने बताया कि कोहली ने खाने के लिए छोले-कुल्चे मंगाए थे। टीम कोच ने कहा, ”यह छोले-भटूरे नहीं थे। वह छोले-कुल्चे थे।” कोहली ने द्रविड़ को भी खाने के लिए कहा। इस बारे में बताते हुए द्रविड़ ने कहा, ”कोहली मुझे लालच दे रहे थे, लेकिन मैंने कहा कि मैं 50 साल का हूं और मैं अब इतना कोलेस्ट्रॉल नहीं संभाल सकता।”

कोहली ने तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड

दिल्ली टेस्ट के समय कोहली ने एक बड़ी उपलब्धि प्राप्त कर ली। उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 25 हजार रन पूरे कर लिए। वह सबसे तेज 25 हजार रन बनाने वाले क्रिकेटर बन गए हैं। इस मामले में विराट ने महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया। कोहली ने अपनी 549वीं अंतरराष्ट्रीय पारी में इस रिकॉर्ड को छू लिया। दूसरी ओर, सचिन तेंदुलकर ने इसके लिए 577 पारी खेले थे। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने 588, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर जैक्स कालिस ने 594, श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा ने 608 और महेला जयवर्धने ने 701 पारियों में 25000 रन पूरे किए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top