उमरान मलिक के ऊपर भारी पड़े शोएब अख्तर बोले, “मेरे वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ते तोड़ते कही अपनी हड्डियां ना तुड़वा लें”

Umaran Malik

इन दिनों आईपीएल 2022 अपनी चारम सीमा पर चल रहा है I इ समय हैदराबाद की टीम सनराइजर्स के तेज गेंदबाज़ उमरान मलिक की गेंदबाज़ी देखकर हर कोई दीवाना हो रहा है I दुनिया भर के दिग्ज उनकी इस समय बहुत चर्चा कर रहे हैं, मलिक इस समय 150 की रफ़्तार से तेज गेंद भी फेंक चुके हैं I

क्रिकेट के जानकारों का मानना है और कहा जा रहा है कि, यदि वह इसी तरह से अपनी तेज रफ्तार से बॉलिंग करते रहे तो 1 दिन वह दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज रावलपिंडी एक्सप्रेस शोएब अख्तर का भी रिकॉर्ड तोड़ देंगे I लेकिन इस बात को लेकर शोएब अख्तर ने मलिक को लेकर एक बहुत बड़ा बयान दिया है, जो कि इस समय सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है I

आपको बता दें कि ह उमरान मलिक ने आईपीएल 2022 में कई बार डेढ़ सौ की रफ्तार से गेंदबाजी की है I जो कि काफी चौंकाने वाली है ऐसे में इस इंडियन सनसनी के बारे में जब रावलपिंडी एक्सप्रेस है वक्त से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने इसका जवाब दिया कि,

मेरे वर्ल्ड रिकॉर्ड को 20 वर्ष से अधिक हो चुके हैं लोग इस बारे में मुझसे पूछते हैं तो मैं भी सोचता हूं कि कोई तो होगा जो इस रिकॉर्ड को तोड़ दे I अगर कोई रिकॉर्ड को तोड़ता है तो मुझे इसकी खुशी होगी मुझे खुशी होगी कि उमरान मेरा रिकॉर्ड तोड़े I लेकिन मेरा रिकॉर्ड तोड़ते तोड़ते वह अपने हड्डियां ना तोड़ वाले बस मेरी यही दुआ होगी कहने का मतलब यह है कि वह फिट रहें I

आपको बता दें कि अब तक का सबसे फास्ट बॉलिंग का रिकॉर्ड रावलपिंडी एक्सप्रेस शोएब अख्तर के नाम दर्ज है I जिन्होंने 161.3 की रफ्तार से गेंद फेंकने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है दूI सरी और इमरान मलिक आईपीएल के इतिहास के दूसरे सबसे तेज गेंदबाज बन गए हैं I उन्होंने हाल ही में एक मुकाबले में 157 किलोमीटर की रफ्तार से गेंदबाजी की थी, जो कि आईपीएल की दूसरी सबसे तेज गेंद थी I

umran malik

आपको बता दें की आईपीएल 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद की तरह से खेलते हुए वह गेंदबाज़ी करते हुए नज़र आ रहे हैं I जिनहोने अपने अब तक के कुल 12 मैचों में 12 पारियां खेली है जिस्में उन्होन 9.10 की इकॉनमी रेट से 18 विकेट अब हसील कीये है I एक बार 1 विकेट और एक दफा 5 विकेट लेने का करनमा भी वह कर चुके हैं I इस सीजन के सबसे मजबूत टीम गुजरात टाइटल के खिलाफ खेले गए 40वे मेच में उन्होंने कुल 5 विकेट अपने नाम किये थे I

इस समय उनकी तेज गेंदबाजी की काफी चर्चा है I सोशल मीडिया पर हो रही है कई लोग उनसे उम्मीद लगा रहे हैं, कि वह आगे भी इसी तरह की गेंदबाजी करते हुए नजर आएंगे वह 1 दिन और रावलपिंडी एक्सप्रेस शोएब अख्तर का भी रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top