शेन वाटशन ने चुनी आईपीएल 2022 के बेस्ट फ्लॉप इलेवन, लिस्ट में तीन बड़े नाम

ipl 2022 flop player

विराट कोहली शर्मा के अलावा यह बड़े क्रिकेटर IPL 2022 में रहे फ्लॉप

आईपीएल 2022 से पहले इन कुछ खास बल्लेबाजों की बढ़-चढ़कर बोली लगी थी लेकिन यह सभी बल्लेबाज इस बार फ्लॉप लिस्ट में शामिल हो गए। जिसमें विराट कोहली, रोहित शर्मा के अलावा और कई बड़े नाम शामिल…..

1-देवदत्त पाडीक्कल राजस्थान रायल्स
राजस्थान रॉयल के लिए खेल रहे देवदत्त भी इस बार फीके पड़ गए। 12 पारियों में एक व्यक्ति की मदद से 295 रन ही बना पाए।

2-मनीष पांडे लखनऊ सुपर जाइंट्स
सीनियर बल्लेबाज बन चुके मनीष पांडे ने इस सीजन में केएल राहुल की कप्तानी में 6 बार मौका मिलने के बाद भी सिर्फ 88 रन ही बना पाए।

3-जॉनी बेयरस्टो  PBKS
इंग्लैंड के बल्लेबाज से पंजाब को बहुत उम्मीद हुई थी लेकिन इन्होंने भी आठ पारियों में एक 50 के साथ 136 रन ही बना पाए।

4-केन विलियमसन SRH 

सनराइज हैदराबाद को उन्ही के कप्तान केन विलियमसन ने भी निराश कर दिया। इस बार उनका बल्ला खामोश रहा केवल एक 50 जड़कर 199 रन ही बना पाए।

5-अजिंक्य रहाणे KKR
अजिंक्य रहाणे जिनके पास खुद को साबित करने का मौका था, लेकिन छह पारियों में सिर्फ 105 रन बन बना पाए और अपनी प्रदर्शन से सबको निराश किया।

6-ऋषभ पंत DC
दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत भी इस सीजन में फ्लॉप रहे उन्होंने 2 बार नॉट आउट को जरूर अपने नाम किया, लेकिन 11 पारियों में सिर्फ 294 रन बनाएं।

7-रोहित शर्मा MI
आईपीएल में सफल कप्तान माने जाने वाले रोहित शर्मा कभी बल्ला खामोश रहा और उन्होंने 12 पारियों में सिर्फ 218 रन बनाए।

8-पृथ्वी शाॅ DC
दिल्ली के धाकड़ ओपनर पृथ्वी शा का भी इस आईपीएल में कोई खास कमाल नहीं हुआ। इन्होंने 9 पारियों में 259 रन बनाए जिसमें दो 50 शामिल हैं।

9-मयंक अग्रवाल PBKS
युवा बल्लेबाज इस सीजन कप्तानी सौंपी गई, लेकिन मयंक ने कप्तानी में कोई कमाल नहीं दिखा पाए और नौ पारियों में 176 रन ही अपने नाम कर पाए।

10-विराट कोहली आरसीबी
विराट कोहली भी इस आईपीएल में 12 पारियों में सिर्फ 216 रन ही बना पाए। तीन बार गोल्डन डक का शिकार हुए।

11-रविंद्र जडेजा सीएसके
चेन्नई सुपर किंग में कप्तान रहते हुए भी रविंद्र जडेजा ने अपनी कप्तानी में कोई अच्छा कमान नहीं किया। 10 पारियों में सिर्फ 116 रन ही इन्होंने बनाएं यही नहीं कप्तानी भी इन्होंने छोड़ दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top