IND vs AUS: पहले टेस्ट मैच में इतिहास रच देंगे विराट कोहली, केवल 64 रन बनाते ही तोड़ देंगे इस विश्व रिकॉर्ड को

विराट कोहली

भारत बनाम आस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला 9 फरवरी से शुरू होने वाला है। पहला टेस्ट मैच नागपुर के वीसीए स्टेडियम में खेला जाएगा। वही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की जब भी बात करी जाती है तो, ऑस्ट्रेलिया टीम के सामने सबसे पहला नाम भारत के महान बल्लेबाज विराट कोहली का आता है। ऐसा इसलिए क्योंकि विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में एक अलग ही कारनामा किया है। और अब एक बार फिर इस टेस्ट सीरीज में पहले ही टेस्ट मुकाबले में विराट कोहली पर सबकी नजरें टिकी हुई है क्योंकि विराट कोहली इस बड़े रिकॉर्ड को तोड़ने के बेहद करीब आ चुके हैं।

 

विराट कोहली तोड़ेंगे इस बड़े रिकॉर्ड को

रिकॉर्ड तोड़ने की बात करी जाए तो विराट कोहली ने कई सारे रिकॉर्ड अपने नाम करते हुए पुराने कई सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। लेकिन विराट कोहली की बात जब ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ करी जाती है तो इन्होंने एक अलग कीर्तिमान अपने नाम किया हुआ है। वही आपको बता दे की पहले टेस्ट मैच में इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली के 25 हजार रन पूरे करने के लिए मात्र 64 रन ही बनाने होंगे। इतने रन बनाते ही विराट कोहली एक नया कारनामा अपने नाम दर्ज करा लेंगे। महत्वपूर्ण बात यह है कि इस मौजूदा समय के खिलाड़ी इस रिकॉर्ड के आस पास भी नहीं है। यही कारण है कि विराट कोहली के पास ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले में इस रिकॉर्ड को तोड़ने का सुनहरा मौका है। अगर विराट कोहली इस रिकॉर्ड को तोड़ने में कामयाब होते हैं तो ऐसा करने वाले भारतीय टीम के दूसरे बल्लेबाज बनेंगे।

 

सचिन तेंदुलकर का नाम इस रिकॉर्ड मैं टॉप पर दर्ज है

आपको बता दें कि अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में वर्तमान समय में विराट कोहली का 24936 रन है। वही इस लिस्ट में शीर्ष पर क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का नाम दर्ज है। सचिन तेंदुलकर के नाम 34357 रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड है। इनके बाद दूसरे नंबर पर श्रीलंका टीम के महान खिलाड़ी कुमार संगकारा का नाम दर्ज है। इन्होंने 28016 रन बनाए हैं। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया टीम के महान कप्तान रिकी पोंटिंग का नाम तीसरे स्थान पर शामिल है इन्होंने 27483 रन बनाया है। वही आपको बता दे कि विराट कोहली का नाम इस लिस्ट में छठे स्थान पर शामिल है।

 

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों के नाम

1. सचिन तेंदुलकर: (भारत) रन 34357

2. कुमार संगकारा: (श्रीलंका ) रन 28016

3. रिकी पोंटिंग: (ऑस्ट्रेलिया) रन 27483

4. महिला जयवर्धने: (श्रीलंका) रन 25957

5. जैक कैलिस: (साउथ अफ्रीका ) रन 25534

6. विराट कोहली: (भारत ) रन 24936

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top