रोहित के शेरों के आगे ढेर हुयी न्यूजीलैंड की टीम, 3-0 से जीती इंडिया

ind vs vnz

तीसरे और आखरी वनडे में भी भारत ने न्यूजीलैंड को एक करारी हार थमाई है.इंदौर वनडे में टॉस जीतकर न्यूजीलैंड कप्तान ने गेंदबाजी का फैसला किया.भारतीय ओपनर गिल और रोहित के शानदार शतक की वजह से इंडिया ने 385 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया.जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 295 रन बना कर ऑल आउट हो गई और टीम इंडिया ने यह मुकाबला 90 रनो से जीत हासिल कर ली.इसी के साथ भारत ने लगातार दूसरी वनडे सीरीज 3-0 से अपने नाम किया.

https://www.google.com/imgres?imgurl=https%3A%2F%2Fhindi.cdn.zeenews.com%2Fhindi%2Fsites%2Fdefault%2Ffiles%2F2022%2F08%2F23%2F1281098-shubman-gill-century.jpg&imgrefurl=https%3A%2F%2Fzeenews.india.com%2Fhindi%2Fsports%2Fcricket%2Fshubman-gill-breaks-sachin-tendulkar-24-year-old-record-by-scoring-a-century-rohit-sharma-zimbabwe%2F1314896&tbnid=NYptT143X5hYaM&vet=12ahUKEwjcydPZh-L8AhUy_TgGHROnC0MQMygpegUIARDMAg..i&docid=B2lIvRmSgjfVcM&w=970&h=545&q=%E0%A4%B0%E0%A5%8B%E0%A4%B9%E0%A4%BF%E0%A4%A4%20%E0%A4%94%E0%A4%B0%20%E0%A4%97%E0%A4%BF%E0%A4%B2%20%E0%A4%95%E0%A5%80%20%E0%A4%B6%E0%A4%BE%E0%A4%A8%E0%A4%A6%E0%A4%BE%E0%A4%B0%20%E0%A4%B8%E0%A4%BE%E0%A4%9D%E0%A5%87%E0%A4%A6%E0%A4%BE%E0%A4%B0%E0%A5%80&ved=2ahUKEwjcydPZh-L8AhUy_TgGHROnC0MQMygpegUIARDMAg

रोहित और गिल ने ली न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की खबर

पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को रोहित और गिल एक बार फिर शानदार शुरुआत दिलाई.दोनो ने 212 रन की साझेदारी की.जो न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा ओपनिंग साझेदारी है.रोहित ने लगभग तीन साल बाद वनडे में शतक लगाया.रोहित 85 गेंदों पर शानदार 101 रन बनाकर आउट हो गए.उन्होंने अपने पारी में 9 चौके और 6 छक्के लगाए.वही दूसरे शतकवीर गिल ने 112 रन की पारी खेली.उन्होंने इस पारी के दौरान 78 गेंदों का सामना किया जिसमे 13 चौके और 5 छक्के लगाए.विराट कोहली ने 36 रन का योगदान दिया.वही ईशान किशन दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए वह केवल 17 रन जोड़ पाए. सूर्या भी कुछ खास कमाल नहीं कर सके.हार्दिक ने आकर तेजी से रन बनाए उन्होंने 38 गेंदों पर 54 रन बनाए.शार्दुल ठाकुर ने भी निचले क्रम में आकर 17 गेंदों पर 25 रनो का योगदान दिया.

पहला वनडे : शुभमन गिल के शानदार दोहरे शतक से भारत ने न्यूजीलैंड को 350 रनों  का दिया लक्ष्य - News Nation

कॉनवे का शतक गया बेकार

386 रनो का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम पहले ओवर की दूसरी गेंद पर झटका लग गया. फिन एलेन बिना खाता खोले हार्दिक पंड्या की गेंद पर बोल्ड आउट हो गए. इसके बाद कॉनवे और निकोल्स ने दूसरे विकेट के लिए 106 रन जोड़े.अभी तक अच्छा खेल रहे हेनरी निकोल्स कुलदीप की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए.मिचेल ने कुछ देर तक कॉनवे का साथ दिया.फिर वह 24 के निजी स्कोर पर शार्दुल के शिकार बने.उसकी अगली गेंद पर कप्तान लैथम भी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए.इसी बीच कॉनवे ने शतक लगाया.उन्होंने 100 गेंदों पर 138 रनो की शानदार पारी खेली.जिसमे 12 चौके और 8 छक्के शामिल थे.उनके आउट होने के बाद न्यूजीलैंड की टीम ज्यादा देर तक टिक नहीं सकी और पूरी टीम 41.2 ओवर में ऑल आउट हो गई.

Devon Conway, IND vs NZ 3rd ODI: new zealand opener devon conway scores  third odi century of career against team india in indore| Cricket  News,Hindi News

भारत की तरफ से कुलदीप और शार्दुल ने तीन -तीन विकेट निकाले.चहल को भी दो विकेट मिले.वही हार्दिक और उमरान को एक एक सफलता हाथ लगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top