संजू सैमसन का जीवनी
संजू सैमसन का पूरा नाम संजू विश्वनाथ सैमसन है। ये भारतीय टीम के लिए दाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं। इसके अलावा घरेलू क्रिकेट में केरला टीम की तरफ से खेलते हैं। संजू सैमसन ने साल 2013 में आईपीएल का सर्वश्रेष्ठ युवा खिलाड़ी का भी पुरस्कार जीता है।
कब जन्म हुआ था संजू सैमसन का
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज खिलाड़ी संजू सैमसन का जन्म 11 नवंबर पुल्लुविला केरला मैं सन 1994 में हुआ था। संजू सैमसन ईसाई धर्म से ताल्लुक रखते है ।
कौन कौन है संजू के परिवार में
संजू सैमसन के परिवार मैं उनके पिता सैमसन विश्वनाथ और उनकी माता जी लीजी विश्वनाथ है। इनके साथ साथ संजू के भाई सैली सैमसन और संजू की पत्नी चारूलता सैमसन है ।
कहा से पढ़ाई किया संजू सैमसन ने
संजू सैमसन ने अपना विद्यालय रोजरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल दिल्ली से किया । इसके अलावा अपना इंटरमीडिएट की पढ़ाई सेंट जोसेफ हायर सेकंडरी स्कूल केरला से किया है । इसके बाद संजू ने अपना कॉलेज इवानियोस कॉलेज तिरुवनंत पुरम से किया है । जिनमें बीए कला स्नातक की डिग्री प्राप्त की है ।
कब किया था संजू सैमसन ने अपना अन्तरराष्ट्रीय डेब्यू
संजू सैमसन ने अपना पहला वनडे मैच श्रीलंका के खिलाफ साल 2021 जुलाई 23 को खेलते हुए किया था । इसके बाद टी 20 मैं डेब्यू 19 जुलाई 2015 मैं जिमाब्ब्वे के खिलाफ किया था । वही आपको बता दें कि टेस्ट मैच मैं डेब्यू अभी तक नही कर पाए है ।
कब किया था आईपीएल मै डेब्यू
संजू सैमसन ने अपना आईपीएल में डेब्यू साल 2013 में राजस्थान रॉयल्स टीम के तरफ से खेलते हुए किया था । इसके बाद संजू सैमसन ने अपने दूसरे मैच में ही कमाल का प्रदर्शन दिखाते हुए 41 गेंदों में 63 रन बनाए थे। इस अर्धशतक के लगाने के बाद आईपीएल के इतिहास में सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए थे।
संजू सैमसन के अनसुने रिकॉर्ड
संजू सैमसन आईपीएल मै 100 मैच खेलने वाले दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी बने हैं। इसके अलावा संजू सैमसन एक कप्तान के रूप में अपने पहले आईपीएल मैच में शतक लगाने वाले आईपीएल के इतिहास में पहले कप्तान बने हैं।
इसके बाद संजू सैमसन आईपीएल में अर्धशतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने थे, और घरेलू क्रिकेट में केरला टीम के लिए खेलने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी भी रह चुके हैं।
क्रिकेट के अलावा बाहर के दुनिया मैं क्या उपलब्धि हासिल किया है संजू ने
संजू सैमसन ने साल 2018 में तिरुवनंतपुरम मैं क्रिकेट और फुटबाल परीक्षण के लिए सिक्स गन स्पोर्ट्स एकेडमी नाम से स्पोर्ट्स एकेडमी खोला है। संजू ने इसे इसीलिए खोला है ताकि क्रिकेट और फुटबाल को पसंद करने वाले युवा बच्चो को बेहतर से बेहतर ट्रेनिंग मिल सके।