पढ़ाई में थे जीरो, स्कूल ने धक्का मार निकाला बाहर, अब आईपीएल के दूसरे महंगे खिलाड़ी बने।

ishan

भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाजों में ईशान किशन का भी नाम आता। ईशान किशन को आईपीएल के मेगा ऑक्शन में पिछले वर्ष मुंबई इंडियंस की टीम ने 15.25 करोड़ों की मोटी रकम खर्च करके अपनी टीम में शामिल किया था। आईपीएल के इतिहास में ईशान किशन 2022 के सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी थे।

Making of Ishan Kishan | Sports News,The Indian Express

इसी के साथ आपको बता दें ईशान किशन से जुड़ी कुछ बाते और किस्से काफी दिलचस्प है। शुरुआती दिनों में ईशान किशन को स्कूल से निकाल दिया गया था। आज इन्होंने अपने मेहनत के दम पर शानदार क्रिकेटर्स में शुमार हैं‌। क्रिकेट जगत में उनका नाम एक चमकते सितारे की तरह है‌। वो अपने लंबे-लंबे छक्कों से क्रिकेट फैन्स का दिल जीतने के लिए भी जाने जाते हैं।

IPL 2022: Ishan Kishan Shares How His Bumper IPL Deal From MI Sent His Dad  To The Hospital

ईशान किशन के बारे में दो शब्द

ईशान किशन का जन्म 18 जुलाई 1998 बिहार के पटना में हुआ है। इनके पिता का नाम प्रणव पांडे हैं। वही इनके बड़े भाई राजकिशन जो स्टेट लेवल पर क्रिकेट खेल चुके हैं। वहीं ईशान को बचपन से ही क्रिकेट में बड़ी दिलचस्पी थी‌। जब भी उन्हें थोड़ा समय भी मिलता वो क्रिकेट खेलने चले जाते। उनके माता-पिता ने बेटे को बेहतर शिक्षा दिलाने के लिए पटना के सबसे बड़े स्कूल डीपीएस में दाखिला करवाया था।

Ishan Kishan Biography and Family Members

 

इनके माता चाहती थी कि ईशान किशन एक पेशे से डॉक्टर बने। लेकिन बेटे में क्रिकेट के जुनून को देखते हुए पिता ने उन्हें क्रिकेटर बनाने का फैसला लिया। वहीं उनके बड़े भाई ने भी उनको बहुत सपोर्ट किया।

कब बने अंडर-19 के कप्तान

इन्हीं बातों के साथ आपको बता दे साल 2015 में इन्हें अंडर-19 विश्व कप के लिए कप्तान चुना गया। वहीं 2016 में इनको भारतीय टीम की सूची में भी जोड़ा गया। उसके बाद इन्होंने रणजी ट्रॉफी के अंतर्गत शानदार प्रदर्शन दिखाएं। उस दौरान उन्होंने 273 रनों की बेमिसाल पारी। इस पारी को खेलने के बाद इन्होंने कई चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी तरफ खींचा। और आज ईशान किशन भारतीय टीम के लिए बल्लेबाजी करते हुए नजर आते हैं।

Ishan Kishan Biography, Age, Height, Weight, Girlfriend, Mumbai Indians,  Family, IPL 2020 Price, Salary & More - HotGossips

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top