स्मृति मंधाना ने शेयर किया खूबसूरत तस्वीरें, दिल पिघल जायेगा आपका

smriti

हमारे देश में क्रिकेट को बहुत लोग पसंद करते हैं जहां पर भारत का चहेता खेल हमेशा क्रिकेट ही रहा है जिस से जुड़े रोमांचक पल शायद ही किसी और खेल में देखा होगा आपने जहां महिला क्रिकेट टीम के खिलाड़ी अपना एक बहुत बड़ा संगठन बना चुके हैं जहां पर वह बहुत फेमस भी हो रहे हैं जहां इस लेख में हम आज एक ऐसे ही महिला खिलाड़ी की बात करने जा रहे हैं जिनके बारे में हर भारतीय जानना चाहता है जिनका नाम स्मृति श्रीनिवास मंधाना जिन्हें पूरा विश्व स्मृति मंधाना के नाम से जानता है.

भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना ने शेयर की तस्वीर, आपने देखा ? | Indian woman cricketer Smriti Mandhana shared the picture, did you see?

खिलाड़ी का जन्म 18 जुलाई 1996 को महाराष्ट्र में हुआ जहां यह मडवाडी समुदाय से संबंध रखती है. इनके पिता श्री का नाम श्री निवास मंधाना और मां का नाम स्मिता मंधाना है जहां स्मृता का एक भाई भी मौजूद है जिनका नाम श्रवण मंधाना है जहां को बता दे स्मृति मंधाना की उम्र अभी 25 साल है.

Smriti Mandhana Wiki, Age, Boyfriend, Family, Biography & More - WikiBio

आपको बता दें मात्र 2 वर्ष के छोटे आयोग के दौरान खिलाड़ी स्मृति अपने परिवार के साथ माधवनगर सांगली महाराष्ट्र में बसने चले गई. स्मृति का क्रिकेट में दिलचस्पी लेना एक वजह उनके पिता और उनके भाई भी थे जहां उनके पिता और भाई दोनों ही डिस्ट्रिक्ट लेवल के खिलाड़ी रह चुके थे. जहां इनके भाई श्रवण जमा राशि के लिए अंडर 16 टूर्नामेंट भी खेला है और इनकी मां स्मिता ने भी स्मृति के काफी सहायता की है जहां वह बचपन से ही इनके खान-पान, कपड़े, ट्रेनिंग आदि का पूरा ध्यान रखती थी.

स्मृति मंधाना : एक उभरती हुई भारतीय क्रिकेटर

स्मृति ने महज 9 साल की आयु में ही अपना क्रिकेट का करियर शुरू किया जहां इस दिशा में उनको पहली महत्वपूर्ण सफलता तब मिली जब हुआ अंडर 15 में सिलेक्शन हुआ जिसके बाद इन्होंने कभी मुड़ के पीछे नहीं देखा जहां करियर में एक बेहतरीन मोड़ तब आया जब इस स्मृति को महाराष्ट्र की अंडर 19 की ओर से खेलने का प्रस्ताव मिला जहां घरेलू क्रिकेट में शुरू से ही स्मृति का प्रदर्शन बहुत ही शानदार रह चुका है.

A Day In The Life Of Indian Women Cricketer Smriti Mandhana Watch Video in Hindi - कौन सा लड़का पसंद करोगी अमीर या फिर सीधा-साधा? स्मृति मंधाना ने दिया जवाब

2013 के दौरान समिति के लिए एक महत्वपूर्ण साल था क्योंकि इस साल उन्होंने महाराष्ट्र और गुजरात के बीच हो रहे मैच के दौरान केवल 154 गेंदों के अंदर 224 रन हासिल किए थे जहां इन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन के कारण अखबारों की सुर्खियों में छा गई और जिस प्रकार स्मृति को देश की पहली महिला क्रिकेटर बनने का गौरव प्राप्त हुआ जिन्होंने किसी एक दिवसीय मैच में दोहरा शतक बनाया जिसके बाद भी स्मृति का बेहतरीन खेल आगे तक जारी रहा.

स्मृति मंधाना जीवनी, जाति, प्रेमी, परिवार, शिक्षा, इतिहास, पिता, फ़ोन नंबर !!

इनका इंटरनेशनल करियर इन के घरेलू कैरियर से ज्यादा रोमांचक रह चुका है जहां इन्होंने इंटरनेशनल की शुरुआत 2014 में इंग्लैंड के खिलाफ खेली. जिस मैच के दोनों इनिंग्स को मिलाकर उन्होंने कुल 73 रन हासिल किए और इस तरह अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की. इन सभी के पहले उन्होंने 2013 में बांग्लादेश के विरुद्ध ओडीआई और T20 खेलकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना सबसे पहला कदम रखा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top