भारत के पूर्व कप्तान ने बताया, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कौन खिलाड़ी लेगा ऋषभ पंत का स्थान

PANT

जैसा कि आपको पता होगा 2022 के अंतिम महीने 30 दिसंबर को भारतीय टीम के सुपर स्टार बल्लेबाज विकेटकीपर ऋषभ पंत का कार एक्सीडेंट हुआ था। इस एक्सीडेंट के बाद ऋषभ पंत पूरी तरह से घायल हो गए थे। हालांकि वर्तमान समय में ऋषभ पंत का मुंबई के धीरूभाई अंबानी अस्पताल में इलाज जारी है।

इसी के साथ आपको बता दे ऋषभ पंत को दोबारा वापसी करने में कुछ महीनों के देरी लग सकती हैं। ऐसे में ऋषभ पंत, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज को मिस करेंगे।

कौन खिलाड़ी खेलेगा पंत के स्थान पर

ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में उनके स्थान पर भारतीय टीम के सुपर स्टार बल्लेबाज विकेटकीपर इशान किशन का मौका मिल सकता है। हालांकि इशान किशन वर्तमान समय में शानदार फॉर्म में नजर आए उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में शानदार दोहरा शतक भी जड़े।

मोहम्मद अजहरुद्दीन का बड़ा बयान

भरतीय टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने कहा,

‘ऋषभ पंत के साथ काफी बुरा हुआ। भारतीय टेस्ट टीम में ईशान किशन को चुना गया है और वह जिस तरह की लय में हैं। मुझे लगता है कि विकेटकीपर बल्लेबाज के लिए वह ज्यादा मजबूत दावेदार होंगे।’

मोहम्मद अजहरुद्दीन ने आगे कहा कि,

‘ईशान किशन भी ऋषभ पंत की तरह ही बेखौफ होकर खेलते हैं और वह लेफ्ट हैंड के बल्लेबाज हैं। भारत के शीर्ष और मध्यक्रम में इस तरह की विविधता की जरूरत है।’

सूर्या के टेस्ट चयन पर कहे ये बात

आपको बता दें सूर्या को सर्वप्रथम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में मौका मिल रहा है। इस बात से अजहरुद्दीन बहुत ही प्रसन्न हैं। साल 1990 से 1998 तक लगभग एक दशक तक भारत के लिए खेलने वाले तथा 221 मैचों में कप्तानी करने वाले इस पूर्व खिलाड़ी ने इसके साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट में हर प्रारूप के लिए अलग कप्तान रखने की वकालत की।

उन्होंने कहा,

‘अब काफी क्रिकेट खेला जा रहा है। ऐसे में टीमों को नियमित सफलता हासिल करने के लिए हर प्रारूप में अलग कप्तान रखने की जरूरत होगी। सिर्फ कप्तान ही नहीं मैं चाहूंगा अलग प्रारूप के कोच भी अलग हो।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top