रोहित शर्मा के मांकडिंग पर भड़क उठे रविचंद्रन अश्विन कहे,“तुम ऐसा नहीं कर सकते हो, तुम्हे कोई अधिकार नहीं है…..”

IND VS SL ASHWIN STATEMENT

हाल ही में टीम इंडिया, श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज और तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेली। टीम इंडिया एकदिवसीय सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर ली है। आपको बता दें एकदिवसीय सीरीज के दौरान श्रीलंका के कप्तान शनाका ने शानदार शतक जड़ा। दासुन शनाका की पारी के दौरान एक ऐसा वाक्या हुआ, जो इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है।

रोहित शर्मा के मांकडिंग वापस लेने पर भड़के रविचंद्रन अश्विन, कहा "तुम ऐसा  नहीं कर सकते हो, तुम्हे कोई अधिकार नहीं है....."

जानिए क्या हुआ था उस मैच में

आपको बता दें मैच के दौरान श्रीलंका के कप्तान 98 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन मोहम्मद शमी ने दासून शनाका को मांकडिंग यानि गेंदबाज द्वारा नॉन स्ट्राइकर्स एंड पर रन आउट कर दिया था।

यह अंपायर की ड्यूटी थी कि शनाका को आउट करार दिया जाता', रोहित के फैसले पर  अश्विन ने दी कड़ी प्रतिक्रिया | R Ashwin React on Rohit Sharma withdraws  decision on Shami

जिसके बाद शनाका थर्ड अंपायर की तरफ जाने लगे, लेकिन रोहित शर्मा ने अपने अपील को वापस ले लिए। इसके बाद रोहित शर्मा की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ की जाने लगी। लेकिन भारत के स्पिनर रवि अश्विन को रोहित का यह अंदाज बहुत पसंद नही आया है।

रविचंद्रन अश्विन ने रोहित शर्मा को कहा

रविचंद्रन अश्विन ने कहा कि

‘शनाका जब 98 रन पर थे, तब शमी ने उन्हें नॉन-स्ट्राइकर एंड में रन आउट किया और उन्होंने अपील भी की. रोहित ने वह अपील वापस ले ली. इतने लोगों ने तुरंत उसके बारे में ट्वीट किया। मैं बस एक ही बात दोहराता जा रहा हूं दोस्तों। खेल की स्थिति सारहीन है। यह आउट करने का एक वैध रूप है और अगर आप LBW या कैच की अपील करते हैं तो कोई भी कप्तान से कौन बनेगा करोड़पति में सरथ कुमार या अमिताभ बच्चन की तरह यह नहीं पूछेगा कि क्या वे अपील के साथ आश्वस्त हैं या नहीं।’

अश्विन ने आगे कहा

‘अगर गेंदबाज अपील करता है तो उन्हें आउट दे देना चाहिए और यह यहीं खत्म होता है। देखिए, अगर एक फील्डर भी अपील करता है, तो यह अंपायर का कर्तव्य है कि वह किसी खिलाड़ी के आउट होने पर उसे आउट घोषित करें।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top