जैसे कि हम सभी को पता है भारत ने अपने इस साल की शुरुआत श्रीलंका के खिलाफ T20 मैच से की थी जहां पर वह पहले मैच को 2 रनों के अंतर से जीत लिया है। बल्लेबाजी में केवल दीपक हुड्डा और अक्षर पटेल ने कमाल किया जहां पर भारतीय बल्लेबाज ज्यादा कमाल नहीं दिखा सके और जीत का पूरा श्रेय भारतीय गेंदबाजों को मिला। जहां गेंदबाजों ने श्रीलंका के बल्लेबाजों के नाक में दम कर रखा था और उनको एक भी बार खेलने का मौका नहीं दिया और फील्डिंग में भी भारतीय टीम श्रीलंका को एक कदम पीछे छोड़ चुकी थी जहां मैच के दौरान स्टार विकेट कीपर बल्लेबाज इशान किशन ने भी एक बहुत ही ताबड़तोड़ और बेहतरीन कैच करके कमाल दिखाया जहां पर सब उनकी तारीफ कर रहे हैं।
ईशान किशन ने पकड़ा शानदार कैच
श्रीलंका की पारी के 8वें ओवर के दौरान खिलाड़ी उमरान मलिक ने गेंदबाजी की। ओवर की पांचवीं गेंद पर श्रीलंकाई बल्लेबाज चरित ने बड़ा शॉट लगाने का फैसला किया पर वही ठीक तरह से बल्ले पर गेंद ना लगने कारण गेंद फाइन की तरफ से चली गई। जिस जगह गेंद पहुंची वहां खिलाड़ी अक्षय पटेल मौजूद थे पर विकेटकीपर इशान किशन ने अपनी कमाल की फुर्ती का प्रदर्शन करते हुए अक्षर पटेल को रोकने का इशारा किया और खुद जाकर कैच पकड़ लिया जिसको देखते हुए उनकी बहुत वाहवाही हो रही है।
Incredible Ishan: Relive that sensational catch 👇👇
Watch – https://t.co/FKH2aJevxl #INDvSL @mastercardindia
— BCCI (@BCCI) January 3, 2023