“इस साल मेरा लक्ष्य भारत को…..”हार्दिक पंड्या ने नये साल पर लिया संकल्प, हर हाल में भारत के लिए करेंगे ये काम

hardik pandya

जैसा कि हम सभी को पता है नया साल शुरू हो चुका है जहां क्रिकेट की दुनिया में है भारतीय टीम अपने नए साल की शुरुआत टी20 मैचों के साथ करेगी जो कि श्रीलंका के खिलाफ खेले जाना है। आपको बता दे कि इसकी शुरुआत 3 जनवरी मंगलवार से शुरू होगी। आपको बता दें कि इस बार टी20 के लिए भारतीय टीम की कप्तानी हार्दिक पांड्या के हाथों में सौंपी गई है जहां पर वह तीसरी भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिए मीडिया के जवाब

T20 का शुरू होने से पहले हार्दिक पांड्या एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए थे जहां पर उनसे बहुत सारे सवालों का जवाब मांगा गया जिसके अंदर उन्होंने हैं T20 के प्लेइंग इलेवन के प्रदर्शन को लेकर भी बयान दिया;

“विश्व कप से पहले, मुझे नहीं लगता कि हमने कुछ गलत किया। हमारा खाका, अप्रोच, सब कुछ एक जैसा था।”

रवैये का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा,

“हां, विश्व कप में चीजें वैसी नहीं हुईं जैसी हम चाहते थे। हमारा रवैया बिल्कुल वैसा नहीं था जैसा विश्व कप से पहले था।”

हार्दिक पंड्या ने लिया नया संकल्प

नए संकल्प की भी बात कही। उन्होंने कहा कि;

‘हां, विश्व कप जीतना सबसे बड़ा (नए साल का संकल्प) है। मुझे नहीं लगता कि इससे बड़ा कोई संकल्प हो सकता है। वास्तव में विश्व कप जीतना चाहते हैं। हम वहां जाने और सब कुछ देने की अपनी क्षमता से हर संभव कोशिश करेंगे। चीजें चमकीली दिख रही हैं। आइए आशा करते हैं कि यह है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top