इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का मिनी ऑक्शन खत्म हो चुका है। 23 दिसंबर शुक्रवार को कोच्चि शहर में आयोजित किया गया था। इस बार सबसे महंगे खिलाड़ी इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम करन बने हैं। इनको पंजाब किंग्स ने 18.50 करोड़ रूपीस में खरीदा है। इस ऑक्शन में सभी आईपीएल फ्रेंचाइजी अपने स्क्वाड को पूरा कर ली है। कई टीमों में कई सारे बदलाव देखने को मिले। कुछ खिलाड़ी जिन पर किसी ने उम्मीद नहीं की थी वह करोड़ों में बिक गए और जिन पर लोगों ने उम्मीद किया था उनके हाथ खाली ही रह गए।
अब ऑक्शन के बाद आईपीएल की सभी टीमें मार्च में होने वाले नए सीजन की तैयारियां जोरों शोरों से कर रही है। आईपीएल की सभी टीमों ने अपने कप्तान को चुन लिया है। लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद ने अभी तक अपने कप्तान का ऐलान नहीं किया है। एक्सपर्ट के अनुसार हम आपको बता रहे हैं कि 2023 में कौन सा खिलाड़ी आईपीएल में किस टीम मैं कप्तानी करेगा आइए जानते हैं।
आई पी एल 2023 में सभी टीमों के कप्तान
1) चेन्नई सुपर किंग = महेंद्र सिंह धोनी कप्तान
2) मुंबई इंडियंस = रोहित शर्मा कप्तान
3) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर = फाफ डू प्लेसिस कप्तान
4) पंजाब किंग्स = शिखर धवन कप्तान
5) दिल्ली कैपिटल = ऋषभ पंत कप्तान
6) राजस्थान रॉयल्स = संजू सैमसन कप्तान
7) लखनऊ सुपरजाइंट्स = लोकेश राहुल कप्तान
8) गुजरात टाइटन = हार्दिक पांड्या कप्तान
9) कोलकाता नाइट राइडर्स = श्रेयस अय्यर कप्तान
10) सनराइजर्स हैदराबाद= कप्तान ???
सनराइजर्स हैदराबाद को बेहतर कप्तान की तलाश है
आई पी एल 2023 के लिए सभी टीमों ने अपने कप्तान को चुन लिया है। लेकिन बस हैदराबाद की टीम ने अभी तक कप्तानी चुनने में ना समर्थ रही है। सनराइजर्स हैदराबाद के पास फिलहाल कोई भी टीम में ऐसा खिलाड़ी नहीं है जो टीम को लीड कर सके। हैदराबाद ने टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी और कप्तान केन विलियमसन को पहले ही रिलीज कर दिया था। जिसके कारण अब थोड़े परेशानी में नजर आ रही है, लेकिन कुछ समय में यह टीम भी अपने कप्तान का नाम ऐलान कर देगी।