रोहित कोहली राहुल का टीम से कटा पत्ता, चमक गयी तीन युवाओं की किश्मत, जगह पक्का करने का सुनहरा अवसर

रोहित कोहली राहुल का टीम से कटा पत्ता

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज मैं चोट लगने के कारण काफी समय से टीम से बाहर चल रहे हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि श्रीलंका के खिलाफ T20 सीरीज में भी नजर नहीं आएंगे। इस सीरीज में कई नए खिलाड़ी खेलते हुए दिख सकते हैं। आइए जानते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में।

1) ईशान किशन

इस समय में भारत के लिए सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस करने वाले खिलाड़ी ईशान किशन ही बने हैं। इनके बेहतरीन बल्लेबाजी हमे बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में भी देखने को मिला था। इन्होंने तीसरे वनडे में सबसे तेज दोहरा शतक जड़कर इतिहास रच दिया था। इशान किशन ने 210 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली थी। इसी कारण से भारतीय टीम श्रीलंका के साथ होने वाली सीरीज में रोहित शर्मा के जगह पर ईशान किशन को शामिल कर सकती है। इसमें कोई संदेह नहीं है कि ईशान किशन इस सीरीज में भी बेहतरीन बल्लेबाजी करेंगे।

2) शुभ्मन गिल

भारतीय टीम मै अगर बात करी जाए तो सबसे होनहार युवा खिलाड़ी शुभ्मन गिल ही है। इन्होंने भारतीय टीम के लिए कई बड़ी पारियां खेली है। हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में अपना पहला इंटरनेशनल शतक लगाया था। यह एक ऐसे बल्लेबाज हैं जिनको T20 में सबसे बेहतरीन बल्लेबाज माना जा रहा है। इस साल आईपीएल में गुजरात के लिए काफी शानदार पारियां खेली थी और टीम को चैंपियन बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया था।

3) पृथ्वी सॉ

पृथ्वी शॉ एक ऐसे बल्लेबाज हैं जिनको तेज स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करना बेहद पसंद है। इन्होंने कई दुनिया के दिग्गज गेंदबाजों के होश उड़ाए हैं । पृथ्वी शॉ ने साल 2021 में भारत के लिए T20 क्रिकेट में डेब्यू किया था। इसके बाद से इनको भारतीय टीम में किसी भी फॉर्मेट में जगह नहीं मिली। लेकिन आईपीएल में दिल्ली के टीम की तरफ से खेलते हुए लाजवाब प्रदर्शन दिखाया है। यही वजह है कि भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ सीरीज मैं पृथ्वी को मौका दे सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top