जैसा कि हम सभी जानते हैं क्रिकेट की दुनिया में बहुत सारे उलटफेर देखने को मिलते हैं जहां पर पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम एक के बाद एक रिकॉर्ड हासिल करते जा रहे हैं। जहां, उन्होंने एक और कारनामा कर दिखाया। आपको बता दें कि 1 साल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों के अंदर कप्तान के तौर पर इंटरनेशनल क्रिकेट लेवल में बाबर आजम का नाम सबसे ऊपर है। उन्होंने इस मामले में हैं दुनिया के महान क्रिकेटर, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोटिंग के रिकॉर्ड तक अपनी बराबरी कर के टॉप पर पहुंच चुके हैं।
शतक जड़ने के मामले में खतरनाक मशीन कहलाने वाले हमारे किंग विराट कोहली भी इस मामले में बाबर आजम से पीछे चल रहे हैं। जहां सबसे ज्यादा शतक मारने में रिकी पोंटिंग और बाबर आजम सबसे ऊपर चल रहे हैं वही इन लोगों के बाद misbah-ul-haq का नाम देखने को मिलता है जिन्होंने साल 2013 में 22 अर्धशतक लगाया था।
कोहली के पास मौका नहीं
जहां इन सब के बाद हमारे भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली का नाम देखने को मिलता है जहां इन्होंने 2017 और 2019 के अंदर 21-21 बार अर्धशतक जड़ा क्योंकि कोहली ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया जिसके बाद अब वह अपने से चाह कर भी अब इस रिकॉर्ड को तोड़ नहीं सकेंगे। आपको बता दें कि बाबर आजम ने जिस रिकॉर्ड को तोड़ा है वह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी रिकी पोटिंग के 17 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी कर रहा है।