arjun Tendulkar: अर्जुन तेंदुलकर का आईपीएल 2023 में खेलना तय! रणजी ट्रॉफी में कहर मचा कर ठोकी दावेदारी

arjun Tendulkar

जैसा कि हम सभी जानते हैं इन दिनों हर जगह क्रिकेट की दुनिया में बहुत सारे मैचों को खेला जा रहा है जहां पर 2023 में आने वाले इंडियन प्रीमियर लीग अपने मिनी ऑक्शन के लिए लोगों के बीच बहुत सुर्खियों में चल रहा है। ये मीनी ऑक्शन 23 दिसंबर को होने वाला है। जिसके लिए युवा खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में अपना ताबड़तोड़ प्रदर्शन कर आईपीएल फ्रेंचाइजी को अपनी तरफ आकर्षित करने का पूरा कोशिश कर रहे हैं। आकर्षित करने की दौड़ में हमारे महानतम बल्लेबाजों में शुमार सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर भी इस दौड़ का हिस्सा बनेंगे। हालांकि, उनके डेब्यू करने की उम्मीद बहुत ज्यादा है क्योंकि मुंबई इन्हें उनको रिटेन प्लेयर्स के लिस्ट में शामिल किया हुआ है।

रणजी ट्रॉफी के पहले ही मैच में जड़ा शतक

आपको बता दें कि अर्जुन तेंदुलकर लेफ्ट आर्म पेसर और बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं जो कि रणजी ट्रॉफी 2022 के अंदर गोवा की तरफ से खेल रहे हैं जहां अर्जुन तेंदुलकर रणजी ट्रॉफी के अपने पहले मैच में ही ताबड़तोड़ और शानदार शतक जड़ने में कामयाब रहे जिसके बाद उन्होंने सबका दिल जीता और जहां उन्होंने राजस्थान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 207 गेंदों का सामना करते हुए 120 रन की शानदार शतकीय पारी को अंजाम दिया। मैच के दौरान उन्होंने अपने बल्ले से 16 चौके और 2 छक्के को जड़ा।

बल्ले के बाद गेंद से भी मचाया कहर

आपको बता दें कि अर्जुन तेंदुलकर केवल अपने बल्ले से ही नहीं बल्कि अपनी गेंदबाजी से भी कहर बरपा चुके हैं जहां उन्होंने 23.1 ओवर गेंदबाजी करते हुए 103 रन खर्च किया जहां उन्होंने 3 बड़े विकेट अपने नाम हासिल किए। उन्होंने मैच के दौरान राजस्थान के बल्लेबाज महिपाल को 63, सलमान खान को 40 और अनिकेत चौधरी को 38 रन पर पवेलियन जाने पर मजबूर कर दिया। इस शानदार प्रदर्शन के बाद अर्जुन तेंदुलकर का आईपीएल के अंदर खेलने का संभावना बहुत ही बढ़ चुका है जहां पर वह आईपीएल से 2 साल से जुड़े हुए हैं लेकिन अभी तक उन्होंने अपना कोई डेब्यू नहीं दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top