टीम इंडिया की राजनीती ने बिगाड़ा इस खिलाड़ी का कॅरियर, सन्यास ही बचा लास्ट रास्ता

ind vs ban

वर्तमान समय में भारतीय टीम बांग्लादेश दौरे पर है, जहां तीन मैचों की वनडे सीरीज समाप्त कर, अभी भारतीय टीम और बांग्लादेश टीम के बीच टेस्ट मैच जारी हैं। वही पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया 188 रनों से जीतकर, 1-0 से बढ़त बना ली है। वहीं इस टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 22 दिसंबर को ढाका में खेला जाएगा।

टीम इंडिया के पास पिछले कुछ सालों से बढ़िया पेस अटैक है। भारत के पास बढ़िया पेस अटैक इसलिए भी है क्योंकि भारत के पास एक ऐसा अनुभवी पेस गेंदबाज हैं, जो बाकि गेंदबाजों को बढ़िया से लीड करता है। उस तेज गेंदबाज का नाम है इशांत शर्मा और वह इस समय भारतीय टीम से बाहर हैं। यहां पर हैरान कर देने वाली बात यह है कि इशांत शर्मा वर्तमान समय में प्लेइंग इलेवन से बाहर है। प्लेइंग इलेवन से बाहर होने पर जानिए ईशांत शर्मा ने क्या कहा,

ईशांत शर्मा ने कही ये बात

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने स्पोर्टस्टार से कहा है कि,

‘अगर आप अपनी गेंदबाजी में बेहतर सुधार लाना चाहते हैं, तो आपको लगातार गेंदबाजी करते रहना होगा। जब मैंने रणजी ट्रॉफी और टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था, तब मैं लंबे स्पेल डालता था और मेरी गेंदबाजी बेहतर ही हुई थी। अगर आप एक मैच में 20 ओवर गेंदबाजी करना चाहते हैं, तो इस चीज की तैयारी आप आराम करके तो बिल्कुल नहीं कर सकते।

इन्हीं बातों के साथ आगे कहते हैं कि,

इसके लिए आपको हर दिन 25 ओवर नेट्स में गेंदबाजी करनी होगी। अगर कोई तेज गेंदबाज नेट्स में हर दिन 25 ओवर डाल सकता है, तभी वह मैच में 20 ओवर गेंदबाजी करने की क्षमता रख पाएगा‌।’

शानदार रहा इशांत शर्मा का करियर

आपको बता दे अभी तक इशांत शर्मा ने भारतीय टीम के लिए 105 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 311 विकेट चटकाए हैं। अगर इनको को एक मैच में भी मौका मिलता है तो यह जाहिर खान के पुराने रिकॉर्ड को चकनाचूर कर सकते हैं। लेकिन इनकी वापसी की उम्मीद ना के बराबर है।

इस लिस्ट में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शामी, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर जैसे शानदार गेंदबाज मौजूद हैं। इस समय ये सारे गेंदबाज शानदार प्रदर्शन भी कर रहे हैं। ऐसे में ईशांत शर्मा की वापसी लगभग नामुमकिन है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top