टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल का प्रदर्शन इस साल प्रदर्शन काफी शानदार रहा है । इंग्लैंड मे खेले जा रहे काउंटी क्रिकेट में अपने पहले ही मैच में उन्होंने शानदार शतकीय पारी खेलकर भारतीय क्रिकेट चयनकर्ताओं को यह मैसेज दे दिया है कि टीम इंडिया के लिए वह भविष्य के खिलाड़ी हैं । ग्लेमॉर्गन और ससेक्स के बीच खेले जा रहे मैच में इस मैच शुभमन गिल ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए शतक जड़ दिया है । इस पारी के दौरान उन्होंने एक ऐसा शॉट खेला जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल किया जा रहा है । शुभमन गिल ने यह जबरजस्त शॉट पाकिस्तानी तेज गेंदबाज फाहीम अशरफ के गेंद पर लगाया है ।
शुभमन गिल का अद्भुत शॉट सोशल मीडिया हो रहा है वायरल
इंग्लैंड के काउंटी क्रिकेट में ग्लेमॉर्गन टीम की तरफ से खेलते हुए सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने ऐसा शॉट लगाया है जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है । पाकिस्तानी तेज गेंदबाज फाहीम अशरफ के गेंद पर खेला गया ऐसा शॉट देखने में काफी दिलचस्प लग रहा है। शुभमन गिल मैदान के चारों ओर कोई भी शॉट लगाने में माहिर है। उन्हीं क्रिकेट शॉट में एक शानदार शॉट लगाकर अपने सभी क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया है । फहीम अशरफ की लास्ट बॉल पर तो उन्होंने स्लिप के ऊपर से एक शॉट खेला जो बाद मे छक्के में बदल गया इस और के तुरंत बाद उन्होंने मिड विकेट पर भी एक दर्शनीय शॉट खेल कर दिखाया ।
शुभमन गिल ने एक शानदार शतकीय पारी खेली
काउंटी क्रिकेट के इस मैच मे शुभमन गिल ने इस पारी में एक शानदार शतकीय पारी खेली। गिल ने 139 गेंदों पर 119 रनों की शानदार पारी खेल कर दिखाया । गिल की शतकीय पारी में 16 चौको और 2 शानदार चौके शामिल रहे । ग्लेमॉर्गन और ससेक्स के बीच मैच के दूसरे दिन ग्लेमॉर्गन ने 7 विकेट गवांकर 416 रन बनाए. शुभमन गिल के अतिरिक्त इस पारी में टीम के कप्तान डेविड लॉयड ने 64 गेंदों पर 56 रन बनाए., विकेटकीपर बल्लेबाज़ क्रिस कोक 111 गेंदों पर 86 रन बनाकर क्रीज़ पर खड़े हुए हैं. वही दूसरी ओर इस मैच की पहली पारी में अब तक पाकिस्तान के तेज गेंदबाज फहीम अशरफ महंगे साबित हुए हैं. उन्होंने 11 ओवरों में 69 रन खर्च किए और अब तक कोई विकेट झटकने में कामयाब नहीं हो सके थे
Shubman Gill, that is 𝗼𝘂𝘁𝗿𝗮𝗴𝗲𝗼𝘂𝘀 🤯
Glamorgan 217/3
𝗪𝗮𝘁𝗰𝗵 𝗹𝗶𝘃𝗲: https://t.co/7M8MBwgNG2#SUSvGLAM | #GoGlam pic.twitter.com/FtMX1c7cue
— Glamorgan Cricket 🏏 (@GlamCricket) September 26, 2022