ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज का दूसरा मैच नागपुर के विदर्भ स्टेडियम में खेला गया था ।इस रोमांचक मैच में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को छह विकेट से पराजित कर दिया है । बारिश के कारण देरी से शुरू हुए इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए आस्ट्रेलिया के टीम पूरे 8 ओवर में 90 रन ही बना पाई।
इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम अपने 4 विकेट गंवाकर 7.2 ओवर में लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। इस मैच में भारतीय पारी के दौरान कप्तान रोहित शर्मा का विस्फोटक रूप दिखाई दिया। भारत के हिटमैन रोहित शर्मा ने 20 गेंदों पर 4 चौके और 4 छक्कों की सहायता से 46रनों की नाबाद पारी खेली ।ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के इस मैच में कई रिकॉर्ड भी बने, आइए एक नजर डालते हैं उन रिकॉर्ड के बारे में
1. इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित शर्मा सबसे अधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने न्यूजी लेंड के मार्टिन गुप्टिल को पीछे छोड़ दिया है। गुप्टिल टी-20 में 172 छक्के लगाए हैं, लेकिन अब रोहित के नाम 176 छक्के हो गए हैं
2रोहित शर्मा ने इस साल टी-20 में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में मोहम्मद रिजवान को पीछे छोड़ दिया है। इस साल रिजवान 468 रन बनाए हैं, लेकिन अब रोहित 480 रन बना चुके हैं।
3 इस साल टी-20 क्रिकेट में. रोहित शर्मा ने चार छक्के लगाते ही सबसे अधिक छक्के लगाने के मामले में मोईन अली को पीछे छोड़ दिया है। मोईन अली इस साल 22 छक्के लगाए हैं, लेकिन रोहित के नाम अब 26 छक्के हो चुके हैं।
4. रोहित अब टी-20 में सबसे अधिक चौके लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं । रोहित शर्मा के नाम 328 चौके हो गए हैं। इस मामले में पहले नंबर पर पॉल स्टर्लिंग है।
5.रोहित शर्मा ने औसत के मामले में डेविड मिलर को पीछे छोड़ दिया है। अब टी-20 में रोहित का औसत 32.53 का हो गया है, वहीं मिलर का औसत 32.40 का है
6. एडम जम्पा सबसे अधिक तीन महत्वपूर्ण विकेट चटकाया है। जम्पा टी-20 क्रिकेट में भारत के खिलाफ पहली बार दो से अधिक विकेट हासिल किया है।.
7. विराट कोहली के औसत में गिरावट आई है। पहले विराट का औसत 51 से अधिक था, लेकिन 50.66 का हो गया है।
8. दिनेश कार्तिक ने 500 की स्ट्राइक रेट से टीम को पहली बार जीत दिलाया है।
9. दिनेश कार्तिक पहली बार ऑस्ट्रेलिया खिलाफ पहली गेंद पर छक्के की मदद से खाता खोला है।
10. रोहित शर्मा का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस साल उनका यह सबसे बड़ा स्कोर रहा है।