मैच न जीत पाए लेकिन सबका दिल जीत लिए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच, हार के बाद इन 2 भारतीय खिलाड़ियों के तारीफों के बांधे पूल

fintch

कल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी20 सीरीज खेला गया। बारिश के चलते इस मुकाबले को सिर्फ 8 ओवर का हुआ। लेकिन यह मुकाबला रोमांच से भरा पड़ा था‌। एक तरफ विरोधी टीम के बल्लेबाज मैथ्यू वेड का बल्ला चला तो वही भारतीय टीम में रोहित शर्मा का। टीम इंडिया इस मुकाबले को 7.2 ओवर में अपने नाम कर लेती हैं। इसी के साथ मुकाबले को 6 विकेट से जीत जाती हैं। इन दोनों टीमों के बीच निर्णायक मैच हैदराबाद में खेला जाएगा। इस जीत के साथ सीरीज भी 1-1 की बराबरी पर आ गई है।

यह मुकाबला 2 घंटे 45 मिनट बाद शुरू होता है। टॉस भारतीय टीम के पक्ष में गिरता है। भारतीय टीम पहले गेंदबाजी करने का निर्णय करती है। इनका फैसला सफल साबित होता है। पहले बल्लेबाजी करते हुए आस्ट्रेलिया टीम ने 8 ओवर में पांच विकेट खोते हुए 90 रनों के लक्ष्य को टीम इंडिया के सामने रखते हैं। एरोन फिंच का साथ देने के लिए विकेटकीपर मैथ्यू वेड मैदान पर आते हैं। लेकिन जसप्रीत बुमराह के ओवर में एरोन फिंच अपना विकेट गंवा बैठते हैं। 1 छक्के और चार चौके की मदद से एरोन फिंच 31 रन बनाते हैं। मैथ्यू वेड 215 के स्ट्राइक रेट के साथ 3 छक्के और 4 चौके की मदद से 20 गेंदों में 43 रनों की धमाकेदार पारी खेलते हैं। आखरी और में इन्होंने हर्षल पटेल को 3 छक्के लगाते हैं।

इस लक्ष्य का पीछा करने के लिए भारतीय टीम मैदान पर उतरती है। भारत ने 7.2 ओवर में चार विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। कप्तान रोहित शर्मा ने 20 गेंदों में 46 रन की नाबाद पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 4 छक्के लगाए। वहीं, दिनेश कार्तिक ने आठवें ओवर में एक छक्का और एक चौका लगाकर मैच फिनिश कर देते हैं।

कार्तिक दो गेंदों में 10 रन बनाकर नाबाद रहे। केएल राहुल 10 रन, विराट कोहली 11 रन बना सके। वहीं, सूर्यकुमार यादव खाता भी नहीं खोल सके। हार के बाद निराश दिखे कप्तान आरोन फिंच

पहला मैच जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा मैच गंवा दिया है। कप्तान एरोन फिंच ने बताया की रोहित की पारी और अक्षर पटेल के फेंके हुए ओवर मैच के टर्निंग पॉइंट रहे। उन्होंने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा,

“आप शायद 5 ओवर के खेल की योजना बनाते हैं और फिर इसके लिए थोड़ा और। रोहित ने शानदार खेल दिखाया और अक्षर के दो ओवर से फर्क पड़ा। वेड पिछले छोर पर एक शांत खिलाड़ी है और वह उस फिनिशर की भूमिका में विकसित हुआ है। ज़म्पा भी अच्छा था।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top