जयसूर्या के तूफान में उड़ी इंग्लैंड, 4 ओवर में महज 3 रन देकर तोड़ डाली कमर झटके इतने विकेट

JAYSURYA

इंडिया की धरती में खेले जा रहे रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज2022 के कल हुए 5वें मैच में श्रीलंका लीजेंड्स ने इंग्लैंड लीजेंड्स को 7 विकेट से हरा दिया। श्रीलंका लीजेंड्स की जीत के नायक रहे आल राउंडर सनत जयसूर्या रहे।सनत जयसूर्या अपने 4 ओवर में मात्र 3 रन देकर 4 महत्त्वपूर्ण विकेट झटके । इसी प्रदर्शन के कारण जयसूर्या को प्लेयर ऑफ द मैचभी चुना गया इस मैच में कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेले गए श्रीलंका लीजेंड्स के कप्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया । टॉस हार कर पहले बैटिंग करते हुए इग्लैंड लीजेंड्स की टीम 19 ओवर में सिर्फ 78 रन पर सिमट गयी य ह इस सीजन अब तक किसी टीम का न्यूनतम स्कोर भी है। इस छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका लीजेंड्स ने 14.3 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 79 रन बनाकर मैच मैच जीत लिया।

जयसूर्या ने चार ओवर में तीन रन देकर चार विकेट झटके

इंग्लैंड लीजेंड्स के तरफ से कप्तानी कर रहे इयान बेल का स्कोर सर्वाधिक रहा । इयान बेल 15 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद फिल मस्टर्ड 21 गेंद में 14 रन बनाकर आउट हुए। क्रिस स्कोफील्ड ने 13 गेंद में 10 रन बनाए। स्टीफन पैरी 11 गेंद में 10 रन बनाकर आउट हुए।इन बल्लेबाज को छोड़ कर कोई भी अन्य बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका श्रीलंका लीजेंड्स के लिए घातक गेंदबाजी करते हुए सनथ जयसूर्या ने अपने चार ओवर में केवल तीन रन ही खर्च किया और चार बड़ी सफलता हासिल की। इनका साथ देते हुए तेज गेंदबाज नुवन कुलसेकरा ने 3 ओवर में 11 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किया। इनके अतिरिक्त चतुरंगा डीसिल्वा ने दो और जीवन मेंडिस तथा इसुरु उदना ने एक-एक विकेट चटकाए। वहीं, जीवन मेंडिस ने 3 ओवर में 15 रन देकर एक विकेट लिया

श्री लंका की टीम इस सीरीज के टॉप स्थान पर पहुची

लक्ष्य का पीछा करने उतरे श्रीलंका लीजेंड्स की ओर से पिछले मैच के हीर रहे दिलशान मुनावीरा 43 गेंद में 24 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद विकेटकीपर उपुल थरंगा 19 गेंद में 23 रन बनाकर पवेलियन लौटे। जीवन मेंडिस 4 गेंद में 8 रन बनाकर नाबाद रहे श्रीलंका लीजेंड्स की टूर्नामेंट में यह लगातार दूसरी जीत है। श्री लंका की टीम इस जीत के साथ वह रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज की पॉइंट्स टेबल में टॉप पर भी पहुंच गई। उसके 2 मैच में 4 अंक हैं। इंडिया लीजेंड्स दूसरे नंबर पर है। ।सचिन तेंदुलकर की कप्तानी वाली इंडिया लीजेंड्स का दूसरा मैच 14 सितंबर को वेस्टइंडीज लीजेंड्स से होना है। इंडिया लीजेंड्स यदि वेस्टइंडीज लीजेंड्स को हरा देती है तो शीर्ष पर पहुंच जाएगी, क्योंकि इंडिया लीजेंड्स (+3.050) का नेट रनरेट श्रीलंकाई टीम (+2.159) के मुकाबले काफी अधिक है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top